गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर चल रहा रंगधारी का धंधा।
जागरण संवाददाता, धनबाद। शहर में रंगदारी के नाम पर दहशत फैलाने का एक मामला फिर सामने आया है। कुख्यात भगोड़े अपराधी प्रिंस खान के खासमखास मेजर ने शहर के एक कोयला कारोबारी के पुत्र को मैसेज व आडियो रिकार्ड भेजकर एक करोड़ रुपये और हर महीने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है।
वाट्सएप पर भेजे गए वायस मैसेज और वीडियो में पैसे नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने की खुली धमकी भी दी, जिससे पीड़ित परिवार भय और तनाव में है। पीड़ित की शिकायत पर धनबाद थाना की पुलिस ने प्रिंस खान व मेजर के खिलाफ रंगदारी व धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की है।
मामला न्यू विशुनपुर निवासी जटा शंकर राय उर्फ मोहित राय (24 वर्ष) से जुड़ा है। उन्होंने धनबाद थाना में लिखित शिकायत देकर बताया है कि 6 जनवरी 2026 की रात करीब 8:21 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात मोबाइल से वाट्सएप के जरिए वायस मैसेज और वीडियो भेजा गया।
वीडियो में करीब 25 वर्षीय एक युवक खुद को मेजर खान बताते हुए सीधे तौर पर प्रिंस खान के नाम का हवाला देते हुए एक करोड़ रुपये एकमुश्त तथा हर महीने पांच लाख रुपये रंगदारी देने की बात कही।
शिकायतकर्ता के अनुसार धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि यदि मांगी गई रकम नहीं दी गई तो उसके परिवार के सदस्यों को गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। धमकी भरे मैसेज और वीडियो देखकर पीड़ित तथा उसका पूरा परिवार सहम गया है।
पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके पिता ई-आक्शन के माध्यम से कोयले का छोटा-मोटा कारोबार करते हैं। इसी कारोबार को आधार बनाकर अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया है। घटना के बाद से परिवार दहशत के माहौल में है।
पीड़ित ने धनबाद थाना में आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इधर आवेदन के आधार पर धनबाद थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इलाके में चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस संबंधित मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी है।
व्हाटसअप पर भेजे गए वायस मैसेज व वीडियो को साक्ष्य के रूप में खंगाला जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि धमकी देने वाला व्यक्ति वास्तव में कौन है। धनबाद थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। |
|