deltin33 • The day before yesterday 08:56 • views 869
दो माह के भीतर अपात्रों का निरस्त किया जाएगा राशन कार्ड। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में 20 हजार से अधिक अपात्र मुफ्त का राशन हजम कर रहे हैं। आपूर्ति विभाग की ओर से ऐसे राशन कार्ड धारकों को चिह्नित किया जा चुका है। दो माह के भीतर अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त करके उन स्थान पर गरीब परिवार का राशन कार्ड बनेगा जो पात्र होने के बाद भी योजना से अभी तक वंचित हैं।
गरीब परिवार को भूखा न रहना पड़े इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त में राशन दिया जाता है। गरीबों की सहूलियत के लिए शुरू की गई इस योजना का लाभ ऐसे लोग ले रहे हैं जिनके पास दो मंजिला भवन,चार पहिया वाहन और दो से पांच बीघा तक जमीन है।
जिले में 30 हजार से अधिक ऐसे लोग हैं जिन्होंने राशन कार्ड के लिए छह से सात माह पहले आवेदन किया है। लेकिन इनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। जिलापूर्ति विभाग की ओर से अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त करके नए सिरे से पात्रों का राशन कार्ड बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ड्रोन, अंडरवाटर रोबोट और 3D मैपिंग से परखी जाएगी रेल पुलों की सेहत, रेलवे बोर्ड ने सभी \“प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर्स\“ को जारी किया निर्देश
जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि एक वर्ष में 52 हजार से अधिक अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त किया जा चुका है। वहीं 42 हजार से अधिक लोगों का नया राशन कार्ड बनाया गया है। आने वाले दिनों में सर्वे कराकर अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त कर पात्रों का राशन कार्ड बनाया जाएगा। |
|