search

क्या वाकई में ICE एजेंट को गाड़ी से कुचलना चाहती थी रेनी गुड? सामने आया नया वीडियो

LHC0088 Yesterday 09:27 views 551
  

क्या वाकई में ICE एजेंट को गाड़ी से कुचलना चाहती थी रेनी गुड? (फोटो- सोशल मीडिया)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक एजेंट ने एक महिला को गोली मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 37 वर्षीय रेनी गुड के रूप में हुई है।

इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि ICE एजेंट जोनाथन रॉस महिला की कार के पास पहुंचे। इस दौरान निकोल गुड को शांतिपूर्ण ढंग से एजेंट से बात करते देखा जा सकता है। इस दौरान वह अपने मोबाइल फोन से वीडियो भी बना रहा होता है।

जब अधिकारी उसके दरवाजे के पास से गुजरा। उसका एक हाथ स्टीयरिंग व्हील पर था और दूसरा खुली हुई ड्राइवर साइड की खिड़की से बाहर था। इस दौरान गुड ने कहा कोई बात नहीं मैं आपसे गुस्सा नहीं हूं।

इसी दौरान एक दूसरा ICE एजेंट जोनाथन रॉस कार की ओर आता है और कहता कि कार से बाहर निकलो, रेनी गुड ने थोड़ी देर के लिए कार को पीछे किया, फिर स्टीयरिंग व्हील को यात्री पक्ष की ओर मोड़ते हुए आगे बढ़ी, तभी रॉस ने गोली चला दी। जिससे रेनी गुड की मौत हो गई।

इस दौरान कैमरा इधर-उधर हो जाता है और आसमान की ओर घूमता है और फिर सड़क के दृश्य पर लौट आता है जिसमें गुड की एसयूवी तेजी से दूर जाती हुई दिखाई देती है। इस दौरान गुड की गाड़ी सड़क पर खड़ी अन्य गाड़ियों से टकरा जाती है, जिससे एक जोरदार आवाज सुनाई देती है।

मिनियापोलिस के एक अधिकारी ने जनता से अपील की कि वे रेनी गुड की घातक गोलीबारी से जुड़े किसी भी रिकॉर्डिंग और सबूत को जांचकर्ताओं के साथ साझा करें।, क्योंकि एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक आव्रजन अधिकारी के साथ उसकी मुठभेड़ के अंतिम क्षण दिखाए गए हैं।


BREAKING: Alpha News has obtained cellphone footage showing perspective of federal agent at center of ICE-involved shooting in Minneapolis pic.twitter.com/p2wks0zew0— Alpha News (@AlphaNews) January 9, 2026


ट्रंप प्रशासन ने किया बचाव

मिनियापोलिस में हुई हत्या और उसके एक दिन बाद पोर्टलैंड में हुई गोलीबारी के चलते कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इसमें अमेरिकी सरकार द्वारा अपनाई जा रही आव्रजन प्रवर्तन रणनीति की कड़ी निंदा की जा रही है। वहीं, । ट्रंप प्रशासन ने कार में गुड को गोली मारने वाले अधिकारी का बचाव करते हुए कहा है कि वह अपनी और अपने साथी एजेंटों की रक्षा कर रहा था।

यह भी पढ़ें- मिनियापोलिस के बाद पोर्टलैंड में इमिग्रेशन एजेंटों ने दो लोगों को मारी गोली, सड़कों पर उतरे लोग
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148033

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com