Friday Remedy in hindi (AI Generated Image)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए सबसे उत्तम दिन माना गया है। इस दिन पर साधक देवी लक्ष्मी की कृपा (Maa Lakshmi blessing) के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। ऐसे में आप इस दिन पर कुछ ऐसी चीजें अपने घर ला सकते हैं, जिससे आपके व आपके परिवार के ऊपर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।
जरूर लाएं ये चीज
शुक्रवार के दिन घर में आप घर में स्फटिक माला ला सकते हैं और इसे शुद्ध करके देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जप कर सकते हैं। इससे आपको मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। इस दिन पर आप इस माला को धारण भी कर सकते हैं, जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है। इस सभी कार्यों से कुंडली में शुक्र ग्रह भी मजबूत होता है।
(AI Generated Image)
ला सकते हैं ये चीजें
मां लक्ष्मी के प्रिय दिन यानी शुक्रवार को आप घर में लघु नारियल, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, सुहाग का सामान, गुलाब का फूल आदि ला सकते हैं, जो शुभ माने जाते हैं। इस सभी चीजों को घर लाने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं, क्योंकि यह सभी चीजें लक्ष्मी जी को प्रिय हैं। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
शुभ मानी जाती हैं ये चीजें
शुक्रवार का दिन शुक्र देव को भी समर्पित है, जो सुख, सौंदर्य और सुख के कारक हैं। ऐसे में आप इस दिन पर कला, संगीत सजावट का सामान, आभूषण और सौंदर्य से जुड़ी चीजें भी खरीदकर ला सकते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती और सकारात्मक ऊर्जा आती है।
(AI Generated Image)
इन कामों से बचें
ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे कार्यों का भी जिक्र किया गया है, जिन्हें शुक्रवार के दिन करने से बचना चाहिए, वरना इससे आपके जीवन की समस्याएं बढ़ सकती हैं। माना जाता है कि शुक्रवार के दिन मुफ्त में चीजें लेने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे धन की हानि हो सकती है। इसके साथ ही पर पैसों का लेनदेन करना भी शुभ नहीं माना जाता। साथ ही शुक्रवार के दिन अपने घर में विशेष रूप से साफ-सफाई का ध्यान रखें, क्योंकि देवी लक्ष्मी केवल स्वच्छ स्थान पर ही वास करती हैं।
यह भी पढ़ें - Kanakadhara Stotram Lyrics: शुक्रवार के दिन जरूर करें श्री कनकधारा स्तोत्र का पाठ, होगा दरिद्रता का नाश
यह भी पढ़ें - Laxmi Aarti Lyrics: धन की देवी को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो शुक्रवार के दिन करें लक्ष्मी जी की आरती
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है। |
|