हरियाणा न्यायिक आयोग में अहम सुनवाई कल। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का वार्षिक बजट पास करने के मामले में नियमों की अनदेखी की शिकायत मिलने की शिकायत पर शुक्रवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा न्यायिक आयोग के सामने सुनवाई होगी।
इसके लिए आयोग की ओर से प्रधान जगदीश सिंह झींडा सहित मुख्य सचिव और सभी 49 सदस्यों को 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। दो दिन पहले 13 जनवरी को जारी किए गए नोटिस के बाद मुख्यालय की ओर से भी कागजी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इसमें मुख्य सचिव को भी पार्टी बनाया है। मुख्य सचिव को कार्रवाई रजिस्टर ना दिखाने पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बर्खास्त करने की मांग की।
गौरतलब है कि वार्षिक बजट पास करने के लिए प्रधान जगदीश सिंह झींडा की ओर से सात जनवरी को गुरुद्वारा छठी पातशाही में आम सभा बुलाई थी। सभा के बाद प्रधान झींडा ने सर्वसम्मति से 104 करोड़ रुपये का बजट पास करने का दावा किया था।
वहीं, इस आम सभा से दूरी बनाते हुए दूसरे धड़े के 17 सदस्यों ने पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब में बैठक की और बयान जारी कर प्रधान पर गुरु ग्रंथ साहिब के सामने झूठ बोलने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि 49 सदस्यों में से 17 सदस्य उनके साथ थे और तीन सदस्य अनुपस्थित रहे हैं।
ऐसे में सर्वसम्मति से जरूरी 33 सदस्यों का कोरम पूरा नहीं हुआ है और प्रधान सर्वसम्मति से बजट पास होने की बात कह रहे हैं।
दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज होने के बाद 13 जनवरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने हरियाणा गुरुद्वारा सिख न्यायिक आयोग के सामने शिकायत रखी थी। इसके बाद आयोग की ओर से सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है। |
|