LHC0088 • The day before yesterday 10:56 • views 1024
शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को लेकर की भविष्यवाणी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। टीम इंडिया मौजूदा विजेता के तौर पर मैदान पर उतरेगी। सभी की नजरें इस टीम पर रहेंगी क्योंकि भारत के पास टी20 के हिसाब के एक से एक खिलाड़ी हैं। उनमें से ही एक हैं अभिषेक शर्मा जो अपनी तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों का काल बने हुए हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के मुताबिक भारत के लिए गेम चेंजर अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि कोई और साबित हो सकता है।
अभिषेक ने जब से टीम इंडिया में कदम रखा है वह टी20 में टीम के अहम बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी तूफानी बैटिंग ने भारत को कई शानदार जीतें दिलाई हैं। उनका यही अंदाज गेंदबाजों के लिए काल बन चुका है। इसलिए पूरी दुनिया उनके खिलाफ तैयारी करके उतरेगी इस बात में कोई शक नहीं है। अख्तर के मुताबिक हालांकि, टीम के कप्तान सूर्यकुमार भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
खतरनाक हैं सूर्यकुमार
अख्तर ने कहा कि सूर्यकुमार बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं और इसी कारण अगर उनका बल्ला चल गया तो टीम इंडिया की मौज है। इस समय सूर्यकुमार की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है। उनकी फॉर्म पर सवाल भी उठ चुके हैं। अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “भारत के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और इसी कारण मुझे लगता है कि ये टीम खिताब की सबसे बड़ी दावेदार है, लेकिन अगर टीम इंडिया को जीतना है तो कप्तान सूर्यकुमार को रन बनाने होंगे। वह भारत के अहम खिलाड़ी हैं और वह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। टीम इंडिया को खिताब डिफेंड करना हो तो फिर कप्तान को रन बनाने ही होंगे। टी20 में जब तेजी से रन बनाने की बात होती है तो सूर्यकुमार यादव का बल्ला चलना जरूरी है।“
लगातार कर रहे हैं संघर्ष
सूर्यकुमार के बारे में हर कोई जानता है कि अगर उनका बल्ला चल गया तो गेंदबाजों की शामत तय है, लेकिन जब से वह टी20 टीम के कप्तान बने हैं उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी। बीती कुछ सीरीजों से तो उनका बल्ला शांत है। वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में बेशक टीम अच्छा कर रही है लेकिन सूर्यकुमार का बल्ला शांत है। सात फरवरी से आठ मार्च के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान का बल्ला चलना काफी जरूरी है।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ Playing-11: शतक लगाने वाले बल्लेबाज को बाहर करेंगे गिल, पंत भी होंगे मायूस, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: कीवियों को टक्कर देने को तैयार भारतीय टीम, कोहली-रोहित ने नेट्स में बहाया पसीना |
|