रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर (सांकेतिक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के न: कोटपूतली में घने कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया। जहां, रोडवेज बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शनिवार को जयपुर-दिल्ली NH-48 पर घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की वजह से राजस्थान रोडवेज की एक बस पिकअप गाड़ी से टकरा गई, जिससे करीब 25 लोग घायल हो गए।
पिकअप से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ी बस
यह हादसा पावटा के पास हुआ, जिसके पिकअप से टकराने के बाद बस सड़क पर डिवाइडर पर चढ़ गई। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को पावटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से ड्राइवर और दो अन्य यात्रियों को आगे के इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया।
प्रगपुरा स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) भजना राम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली जा रही बस खड़ी पिकअप गाड़ी से टकरा गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित रहा और आगे की जांच जारी है। (समाचार एजेंसी पीटााई के इनपुट के साथ) |