cy520520 • The day before yesterday 14:57 • views 913
जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोजन द्वारा संशोधन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वी के सिंह ने बताया कि 6 जनवरी को संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है जिसके मुताबिक ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर दावे और आपत्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। जिनका 7 जनवरी से 20 फरवरी तक निस्तारण किया जाएगा। 21 फरवरी से 16 मार्च तक इन संशोधनों को सूची में दर्ज किया जाएगा।
मतदाता सूची के कंप्यूटरीकरण के बाद मतदान केन्द्र, मतदान स्थलों का क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता क्रमांकन, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग और प्रिंट निकालने का कार्य 17 मार्च से 27 मार्च तक किया जाएगा। जनसामान्य के लिये मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 28 मार्च को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में आने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे।
वारिसान प्रमाण पत्र के लिए तहसील कर्मी ने फोन पर मांगी रिश्वत
मेरठ : नई बस्ती लल्लापुरा निवासी डिंपल बौद्ध ने आरोप लगाया है कि सदर तहसील में वारिसान प्रमाणपत्र बनाने के लिए उनसे रिश्वत मांगी जा रही है। तहसील के कर्मचारी ने फोन पर यह मांग की है। जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र में डिंपल ने लिखा है कि पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने 13 अगस्त 2025 को तहसील में वारिसान प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था। जिसपर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की है।
कर्मचारी द्वारा मोबाइल पर बातचीत के दौरान की जा रही रिश्वत की मांग की आडियो क्लिप के साथ उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी डा. वी के सिंह ने बताया कि उनके सामने अभी यह शिकायत नहीं पहुंची है। इस मामले में जांच कराकर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। आवेदन पत्र पर भी नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी। |
|