जागरण संवाददाता, बालेश्वर। बालेश्वर शहर का अरड बाजार विगत तीन दशक से ब्राउन शुगर का हब माना जाता है। यहां पर आए दिन महिलाओं समेत भारी संख्या में पुरुषों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया जाता रहा है लेकिन फिर भी सफेद जहर का काला कारोबार शहर के अरड बाजार में बंद होने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी के तहत बीते कल बालेश्वर की पुलिस ने सहदेव खूंटा थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी किए थे जिसमें 68 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त करने में पुलिस कामयाब हुई थी जिसका अनुमानित मूल्य 7 लाख रुपए बताया गया है तथा ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाई थी।
30 से ज्यादा पुरुष और महिलाओं को पड़कर ले गई पुलिस
इस छापामारी के दौरान वहां पर मौजूद भारी संख्या में पुरुष और महिलाओं के दल ने पुलिस वालों पर ईट पत्थर बरसाए थे जिससे तीन पुलिस वालों को चोटे लगी थी। आज शनिवार दोपहर सहदेव खूंटा की पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर के अरड बाजार नामक स्थान पर छापामारी किए थे तथा 30 से ज्यादा पुरुष और महिलाओं को पड़कर थाने में लाए थे।
थाना प्रभारी की माने तो जांच जारी है इनमें से जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा। समाचार लिखे जाने तक थाना में 30 से ज्यादा पुरुष और महिलाओं को रोक कर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। |
|