LHC0088 • Yesterday 15:27 • views 325
शिमला के चलौंठी में खाली करवाया गया भवन व मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह। जागरण
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में भवन के बाद सड़क में भी दरारें आ गई हैं। संजौली के साथ लगते चलौंठी में सड़कों में आई दरारों के कारण ढली संजौली बाईपास से भारी वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। शिमला पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ऊपरी शिमला और मशोबारा करसोग को जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही को फिलहाल डायवर्ट कर दिया है।
ऊपरी शिमला से शिमला की ओर आने वाली बसों को भट्टाकुफर मार्ग से शहर में प्रवेश करवाया गया, जबकि ऊपरी शिमला की ओर जाने वाली बसों को ढली टनल के रास्ते भेजा गया। अचानक बदली इस ट्रैफिक व्यवस्था से शहर के कई हिस्सों में दबाव बढ़ गया और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सबसे अधिक असर संजौली क्षेत्र में देखने को मिला, जहां दिनभर भारी जाम लगा रहा। सुबह और शाम के समय हालात और भी खराब हो गए। इसके कारण आम लोगों के साथ साथ मरीज़ो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोगों को तय दूरी तय करने में सामान्य से दोगुना समय लगा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
फोरलेन निर्माण से बिगड़ी स्थिति
स्थानीय लोगों का कहना है कि चलौंठी में फोरलेन निर्माण कार्य के कारण सड़कों में दरारें पड़ी हैं। निर्माण के कारण जमीन कमजोर होने से यातायात मार्ग असुरक्षित हो गया है। लोगों का आरोप है कि यदि समय रहते उचित तकनीकी उपाय किए जाते, तो बाईपास बंद करने की नौबत नहीं आती।
रिहायशी मकानों पर भी खतरा
दरारों के कारण आसपास के रिहायशी मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। फिलहाल बाईपास बंद रहने से शिमला शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ बना हुआ है।
छोटे वाहनों के लिए वन वे हो सकती है आवाजाही
संजौली ढली बाईपास से शिमला पुलिस ने भारी वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं मंत्री के निर्देशों के बाद छोटे वाहनों के लिए इस सड़क को वन वे किया जा सकता है। इस बारे में जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। फिस्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कर सुरक्षित यातायात बहाल किया जाए और वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके।लहाल भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आइजीएमसी, छोटा शिमला पुराना बस स्टैंड आने वाले लोगों को ढली से पैदल संजौली तक आना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: शिमला के चलौंठी में 6 मंजिला इमारत में अचानक आई दरारें, एक होटल व अन्य मकान भी किए खाली; दहशत में लोग |
|