बच्चे की पिटाई की तस्वीर पुलिस को सौंपी गई है।
संवाद सूत्र, पतरातू वैली (रामगढ़)। रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के डीजल कालोनी से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सात वर्षीय बालक को चोरी के आरोप में निर्वस्त्र कर पीटा गया।
वहीं उसके परिवार के अन्य सदस्यों मां और बहन के साथ मारपीटकी गई। उनके साथ छेड़खानी भी की गई। इतना ही नहीं नाबालिक की मां से 2000 रुपये वसूले गए।
शनिवार को पतरातू थाना पहुंचे पीड़ित बच्चे के साथ स्वजनों ने शिकायत दर्ज कराई। वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में आरोपित से पूछताछ कर रही है। |