GATE Admit Card 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (GATE 2026) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी की ओर से गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है। हालांकि आईआईटी, गुवाहाटी की ओर से एडमिट कार्ड जारी करने से संबंधित कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है।
इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउलोड
आईआईटी, गुवाहाटी की ओर से एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर उम्मीदवारों को GATE Admit Card 2026 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
- लॉगिन डिटेल दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस माह में शुरू होगी परीक्षा
आईआईटी, गुवाहाटी की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक गेट परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 07, 08, 14 और 15 फरवरी, 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होनी है। परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक आयोजित कराई जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा का परिणाम 19 मार्च, 2026 को जारी किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में उम्मीदारों से बहुविल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में एक अंक और दो अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में एक अंक के लिए एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग और दो अंक के लिए दो-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
यह भी पढें: Bihar DELED 2026: डीएलएड एंट्रेस एग्जाम की रजिस्ट्रेशन डेट एक्सटेंड, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई |