search

Kamal Haasan ने विजय की जन नायकन को किया सपोर्ट, सर्टिफिकेशन प्रोसेस पर उठाए सवाल

Chikheang The day before yesterday 17:26 views 139
  

कमल हासन ने किया विजय को सपोर्ट (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विजय (Vijay) की आखिरी फिल्म \“जना नायकन\“ को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। सीबीएफसी से सर्टिफिकेशन न मिलने के कारण पोंगल पर इसकी रिलीज टल गई है। वहीं कई फिल्मी हस्तियों ने विजय के समर्थन में आवाज उठाई है। मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा पिछले फैसले पर अंतरिम रोक लगाते हुए सीबीएफसी को सर्टिफिकेशन सौंपने का आदेश देने के बाद, अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने इस घटनाक्रम के खिलाफ अपनी राय दी है।
कमल हासन ने लेटर हेड पर दिया जवाब

कमल ने राज्यसभा सांसद के रूप में अपने लेटरहेड पर लिखा एक मैसेज लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कला के लिए, कलाकारों के लिए, संविधान के लिए।” उन्होंने आगे कहा, “भारत का संविधान तर्क द्वारा निर्देशित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है, जिसे अस्पष्टता कभी कम नहीं कर सकती। यह क्षण किसी एक फिल्म से कहीं अधिक बड़ा है; यह एक संवैधानिक लोकतंत्र में कला और कलाकारों को दिए जाने वाले स्थान को दर्शाता है।”

यह भी पढ़ें- शिवकार्तिकेयन की फिल्म के साथ क्लैश नहीं बर्दाशत कर पा रहे Thalapathy Vijay के फैन, पोस्टर फाड़ते आए नजर


For Art, For Artists, For the Constitution pic.twitter.com/sOrlOOLFtv — Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 10, 2026

छोटे व्यवसायियों के लिए उठाई आवाज

अभिनेता ने बताया कि सिनेमा सिर्फ एक व्यक्ति का श्रम नहीं है, बल्कि यह लेखकों, टेक्निशियन, कलाकारों, प्रदर्शकों और कई ऐस छोटे व्यवसाय हैं जिनका काम इसी पर निर्भर करता है। कमल ने लिखा, “स्पष्टता की कमी होने पर रचनात्मकता सीमित हो जाती है, आर्थिक गतिविधियां बाधित होती हैं और जनता का विश्वास कमजोर हो जाता है। तमिलनाडु और भारत के सिनेमा प्रेमी कला के प्रति जुनून, विवेक और परिपक्वता लाते हैं; वे खुलेपन और सम्मान के पात्र हैं।”
एक्टर ने क्या की अपील?

कमल हासन ने फिल्म इंडस्ट्री से एकजुट होने और सार्थक, रचनात्मक बातचीत करने की अपील की। बता दें कि जना नायगकन ही नहीं, थलापति विजय का इससे पहले भी कई फिल्मों पर विवाद हो चुका है। इसमें मर्सल, लियो और सरकार भी शामिल हैं। लियो के ट्रेलर में अपशब्दों का प्रयोग हुआ था। जबकि जन नायकन के लिए कहा जा रहा है कि विजय सिनेमा को सीढ़ी बनाकर राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे है।

यह भी पढ़ें- Jana Nayagan Box Office: रिलीज से पहले ही विजय की फिल्म ने की बंपर कमाई, एडवांस बुकिंग में गाड़े झंडे
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150479

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com