search

चिराग पासवान के जीजा ने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने का किया खुला समर्थन, तेजस्वी यादव को भी दी सख्त सलाह

Chikheang 3 day(s) ago views 160
  

अरुण भारती(फाइल फोटो)



जागरण संवाददाता, जमुई। जमुई सांसद एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता अरुण भारती ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के ट्वीट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की संभावनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है तो उनकी पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है।  

उन्होंने कहा कि बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के रास्ते पर लाने का सबसे बड़ा श्रेय यदि किसी को जाता है तो वह नीतीश कुमार हैं। ऐसे में उन्हें भारत रत्न दिया जाना बिल्कुल उचित होगा।

सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में जिस तरह से बिहार की छवि बदली है, वह सराहनीय है। विकास, कानून-व्यवस्था और सुशासन के क्षेत्र में उन्होंने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इसलिए भारत रत्न जैसी सर्वोच्च उपाधि के वे हकदार हैं।
निशांत कुमार युवा हैं

नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को राजनीति में लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निशांत युवा हैं और यदि वे राजनीति में आते हैं तो यह अच्छी बात होगी। युवाओं को आगे आकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

केसी त्यागी द्वारा नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग को लेकर जदयू में उठे विवाद पर अरुण भारती ने कहा कि वे किसी दूसरी पार्टी के आंतरिक मामले पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन उनकी पार्टी का स्पष्ट मत है कि नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए।
तेजस्वी यादव को दी सलाह

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विदेश दौरे से लौटने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता होने के नाते उनकी भूमिका बेहद गंभीर है। उन्हें सदन में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं, सरकार की कमियों और विपक्ष के मुद्दों को मजबूती से उठाना चाहिए।

रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि यह पारिवारिक मामला है, इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा, लेकिन राजनीति में यह सच है कि कई बार लोग अपनी ही विरासत को नुकसान पहुंचाते हैं।
बंगाल चुनाव पर बड़ा बयान

बंगाल चुनाव और पार्टी विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सुझाव दिए गए हैं और जो भी निर्देश मिलेगा, पार्टी उसका पालन करेगी।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को सहयोग करना सभी की जिम्मेदारी है। सबूतों से छेड़छाड़ गलत है और इससे जनता में गलत संदेश जाता है।

लैंड फार जाब मामले पर उन्होंने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है और जिसने भी भ्रष्टाचार किया होगा, उस पर कार्रवाई होगी। दोषी को सजा मिलेगी और निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं है। विदित  हो कि सांसद अरुण भारती शनिवार को जमुई पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151201

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com