कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते डा. प्रवीण तोगड़िया
संवाद सहयोगी, जागरण, आंवला (बरेली)। राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करना भारत सरकार की जिम्मेदारी है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति युनुस को पकड़कर तिहाड़ जेल में डालने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्य को अवश्य ही करेंगे। डा. तोगड़िया आंवला के स्वर्ण पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे
यह पूछे जाने पर कि उनके संगठन ने बांग्लादेश की समस्या पर क्या किया है, इस पर उन्होंने बताया कि उनके संगठन द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन करके बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा की आवाज उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन हिंदू हितों के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
प्रत्येक घर में हो हनुमान चालीसा का पाठ
उन्होंने कहा कि यहां पर सभी को सस्ती शिक्षा मिले व छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त हो। रोग मुक्ति अभियान चलाकर हिंदुुुओं को स्वस्थ रखने की मुहिम के अंतर्गत प्रत्येक घर में हनुमान चालीसा का पाठ हो। किसानों को उनकी फसल का संपूर्ण भुगतान मिले, इसके लिए भी अभियान संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता के रूप में सबसे ज्यादा खेती हिंदुओं द्वारा ही की जाती है।
महिला स्वयं सुरक्षा करें, इसके लिए बहन-बेटियों को प्रशिक्षित किया जाना और उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करवाना, हिंदुओं के टेलेंट को बढ़ावा देने के लिए अभियान संचालित करना, संगठन का प्रमुख दायित्व है। गरीब हिंदुओं को राशन की व्यवस्था करने का कार्य सहित उनके संगठन द्वारा दस कार्यों को प्रमुखता से किया जा रहा है।
भारत में हिंदुओं का बहुमत बनाना प्रमुख लक्ष्य
उन्होंने बताया कि भारत में हिंदुओं का बहुमत बनाना उनका प्रमुख लक्ष्य है। दुनिया की आठ सौ करोड़ की आबादी में केवल सौ करोड़ ही हिंंदू बचा है। यदि यही हाल चलता रहा तो हिंदुओं की जनसंख्या आधी भी रह सकती है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण, समान नागरिक कानून, बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पांच करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग की जाएगी।
हिंदू को ही रोजगार देने, प्रत्येक हिंदू के घर में तीन बच्चे हों, इसके लिए जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मौजूद लोगों को उन्होंने विभिन्न मंत्रों व हनुमान चालीसा पाठ को प्रत्येक दिन करने की सलाह दी। उन्होंने मुफ्त उपचार आदि की सुविधाओं के लिए अपना हेल्पलाइन नंबर भी सभी के साथ साझा किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष मनोज कुमार, अंजलि सैनी, सुनील गुप्ता, शोखी अग्रवाल, प्रेमपाल सिंह सोलंकी ने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व नगर की सीमा पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें जुलूस के रूप में पूरे नगर में भ्रमण करवाया।
इस अवसर विजय अग्रवाल, अनुपम शंखधार, अनिल सिंह राठौड़, हिमांशु सोलंकी, पवन हिंदू, गौरव शंखधार, विमल गुप्ता, जूही मौर्य, जय गोविंद सिंह, रामगोपाल गुप्ता रजत अग्रवाल, रजनीश मौर्य, अवधेश मौर्य, जुगेंद्र सिंह, अमित शर्मा सहित बड़ी संख्या ने कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। संचालन डा. विजय वर्मा ने किया।
यह भी पढ़ें- मनरेगा से भी दमदार है \“जी रामजी\“ योजना, अब 100 नहीं 125 दिन मिलेगा पक्का रोजगार : केशव मौर्य |