यूक्रेनी हमले से वहां के बिजली संयंत्र को भारी नुकसान हुआ है (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन ने शनिवार को ड्रोन हमले में रूस के वोलगोरोद इलाके में स्थित तेल गोदाम को निशाना बनाया। हमले से गोदाम में आग लग गई है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। जबकि बेलगोरोद में एक अन्य यूक्रेनी हमले से वहां के बिजली संयंत्र को भारी नुकसान हुआ है।
इसके चलते क्षेत्र के करीब छह लाख लोगों के लिए बिजली और गर्म पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। इस बीच यूक्रेन राजधानी कीव और अन्य स्थानों पर रूसी हमलों से बिजली संयंत्रों को हुए नुकसान से निपटने में लगा हुआ है। लगातार हमलों से उसे मरम्मत कार्य में भारी मुश्किलें पेश आ रही हैं।
2022 से हो रहे रूसी हमलों में यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को भारी नुकसान हुआ है और दसियों लाख लोगों की बिजली आपूर्ति बाधित है। इस समय जबकि कीव और अन्य कई शहरों में तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच चुका है तब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के जल्द खत्म होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे, इसके कारण चार वर्ष से मुश्किलें झेल रहे लोगों को और निराशा हो रही है।
(न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ) |
|