Aaj ka Panchang 11 January 2026: रविवार के शुभ-अशुभ योग (Image Source: AI-Generated)
आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। पंचांग के अनुसार, आज यानी 11 जनवरी को माघ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पड़ रही है। इस दिन रविवार पड़ रहा है, तो ऐसे में अष्टमी तिथि पर सूर्य देव की पूजा-अर्चना होगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सूर्य देव की पूजा करने से कारोबार में सफलता मिलती है और रुके हुए काम पूरे होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 11 January 2026) के बारे में।
तिथि: कृष्ण अष्टमी
मास पूर्णिमांत: माघ
दिन: रविवार
संवत्:208
तिथि: कृष्ण अष्टमी – प्रातः 10 बजकर 20 मिनट तक
योग: सुकरण – सायं 05 बजकर 27 मिनट तक
करण: कौलव – प्रातः 10 बजकर 20 मिनट तक
करण: तैतिल – रात्रि 11 बजकर 28 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय का समय: प्रातः 07 बजकर 15 मिनट पर
सूर्यास्त का समय: सायं 05 बजकर 27 मिनट पर
चंद्रोदय का समय: 12 जनवरी को प्रातः 01 बजकर 38 मिनट पर
चंद्रास्त का समय: प्रातः 11 बजकर 04 मिनट पर
आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक
अमृत काल: प्रातः 11 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक
(Image Source: AI-Generated)
आज के अशुभ समय
राहुकाल: सायं 04 बजकर 24 मिनट से सायं 05 बजकर 43 मिनट तक
गुलिकाल: दोपहर 03 बजकर 06 मिनट से सायं 04 बजकर 24 मिनट तक
यमगण्ड: दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से दोपहर 01 बजकर 48 मिनट तक
आज का नक्षत्
आज चंद्रदेव चित्रा नक्षत्र में रहेंगे।
चित्रा नक्षत्र: सायं 06 बजकर 12 मिनट तक।
सामान्य विशेषताएं: विनम्रता, मेहनती स्वभाव, बुद्धिमत्ता, मददगार, उदार, ईमानदारी, बुद्धिमान, अध्ययनशील और परिश्रमी
नक्षत्र स्वामी: सूर्य देव
राशि स्वामी: सूर्य देव, बुध देव
देवता: आर्यमन (मित्रता के देवता)
गुण: राजस
प्रतीक: बिस्तर
यह भी पढ़ें- Lohri 2026: नवविवाहित जोड़ों और नवजात शिशुओं के लिए क्यों खास है लोहड़ी का पर्व? पढ़िए खास वजह
यह भी पढ़ें- इस Makar Sankranti, गंगा स्तोत्र की स्तुति से करें अपने दिन की शुरुआत, मिलेंगे पुण्य फल
यह दैनिक पंचांग Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है. सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें। |