भक्तों ने बाबा लाट भैरव को ओढ़ाए कंबल। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। धर्म एवं आध्यात्म की राजधानी काशी में शीतलहर से त्रस्त भक्तों ने अपने आराध्य के साथ भावनात्मक तादाम्यता स्थापित करते हुए उन्हें भी लगने वाली ठंड का आभास किया।
शनिवार को श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य काशी के न्यायाधीश बाबा लाट भैरव के प्रति प्रेमभाव को प्रकट करते हुए उन्हें ऊनी वस्त्र धारण कराए तो कंबल भी ओढ़ाए। शनिवार को माघ कालाष्टमी के पावन अवसर पर कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्रीकपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव के मंदिर में उनका भव्य शृंगार किया गया।
भाव विह्वल भक्तों ने विशाल लिंगाकार विग्रह को कंबल ओढ़ाया तथा गेंदा, गुलाब, गुलदाउदी आदि कई प्रकार के पुष्पाहार, रजत आभूषणों, रुद्राक्ष की मालाओं से मनोहारी श्रृंगार किया। मौसमी फलों एवं व्यंजनों का भोग अर्पित किया।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में टमाटर ट्रक भेजने के नाम पर 10 लाख की ठगी, पांच पर केस दर्ज
श्रीकपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में देर शाम आचार्य रवींद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में पाक्षिक अष्टमी पूजन का विधिवत शुभारंभ हुआ जिसकी पूर्णाहुति मध्य रात्रि में शयन आरती के साथहुई। भक्त साधकों ने।संगीतमय स्तुतिगान प्रस्तुत कर बाबा को रिझाया।
इस दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल पार्षद, मंत्री मुन्ना लाल यादव, कोषाध्यक्ष छोटन केशरी, विक्रम सिंह राठौर, नंदलाल प्रजापति, मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि, बच्चे लाल, नितेश पांडेय, आशीष कुशवाहा, आलोक जायसवाल, पवन गुप्ता आदि थे। |