पत्रकार वार्ता में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण। मध्य में।
जागरण संवाददाता, कासगंज। प्रदेश सरकार के गन्ना विकास मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने शनिवार को कहा कि भगवान राम का नाम आते ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को मिर्च लगने लगती है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष न तो विकास को पचा पा रहा है और न ही देशहित में लाए गए कानूनों को स्वीकार कर पा रहा है। संसद में पारित जी राम जी बिल को उन्होंने देश के करोड़ों श्रमिकों के लिए लाभकारी बताया।
जी राम जी बिल से श्रमिकों को मिलेंगे 125 दिन काम, देश के हित में बड़ा कदम
प्रभारी मंत्री सोरों मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय पर जी राम जी बिल को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बिल के माध्यम से श्रमिकों को पहले की तुलना में अधिक लाभ मिलेगा। जहां पहले सौ दिन के रोजगार की गारंटी थी, वहीं अब 125 दिन कार्य देने का प्रावधान किया गया है। यह बदलाव श्रमिकों की आय बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बिल का विरोध कम और ‘राम’ नाम का विरोध ज्यादा कर रहे हैं।
एसआईआर सर्वे से फर्जी मतदाताओं की हुई पहचान, विपक्ष फैला रहा भ्रम
मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनता के हित में हर कदम सोच-समझकर उठा रही है। जी राम जी बिल में किए गए संशोधन श्रमिकों के साथ-साथ क्षेत्र और देश के समग्र विकास से जुड़े हैं। इसके बावजूद कांग्रेस और सपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए विरोध कर रही हैं और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं। एसआईआर सर्वे को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह सर्वे पूरी तरह आवश्यक और पारदर्शी था। इससे फर्जी मतदाताओं की पहचान हुई है।
मंत्री ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा कराए गए इस सर्वे से सब कुछ साफ हो गया है। जिन दलों के फर्जी मतदाता सूची में शामिल थे, उन्हें नुकसान हुआ है, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस और सपा एसआइआर को लेकर भ्रम फैला रही हैं, जबकि यह सभी दलों और लोकतंत्र के हित में है।
सरकार बिना भेदभाव कर रही काम
प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकारें बिना भेदभाव सभी धर्मों, सभी जातियों और सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही हैं। सरकार की कोई भी योजना ऐसी नहीं है, जिससे आम जनता को नुकसान पहुंचे। हर योजना का उद्देश्य गरीब, किसान, मजदूर और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, सदर विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा और एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी मौजूद रहे। |
|