search

गोरखपुर में निर्बाध जलापूर्ति की नई शुरुआत, बिना मोटर ऊंचे भवनों तक पहुंचेगा पानी

LHC0088 Yesterday 10:56 views 804
  

मोहद्दीपुर में निर्माणाधीन पानी की टंकी। जागरण



राजीव रंजन, गोरखपुर। शहरवासियों के लिए पेयजल आपूर्ति के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल होने जा रही है। महानगर में पहली बार 24×7 यानी सप्ताह के सातों दिन और दिन-रात निर्बाध जलापूर्ति की व्यवस्था शुरू की जा रही है। जल निगम नगरीय के द्वारा शुरू की जा रही इस नई व्यवस्था की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि बहुमंजिला भवनों में भी बिना मोटर के पानी पहुंच जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत सरदार भगत सिंह नगर वार्ड (मोहद्दीपुर) से की जा रही है। जून तक वार्ड के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।

यह परियोजना शहर को आधुनिक और स्मार्ट जलापूर्ति प्रणाली की ओर ले जाने वाला एक अहम कदम मानी जा रही है। कुल मिलाकर, 24×7 जलापूर्ति योजना शहरवासियों के लिए सुविधा, गुणवत्ता और भरोसे की नई शुरुआत साबित होगी। जल निगम अधिकारियों के अनुसार, 24×7 वाटर सप्लाई स्कीम से जल प्रबंधन अधिक प्रभावी होगा। लगातार सप्लाई होने से पाइपलाइन में गंदा पानी घुसने की आशंका भी कम होगी। साथ ही लोगों में पानी के सही उपयोग को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।

21 करोड़ की योजना से बदलेगी तस्वीर
जल निगम द्वारा तैयार की गई 24×7 वाटर सप्लाई स्कीम के तहत इस परियोजना पर करीब 21 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। योजना का उद्देश्य शहर में पेयजल की गुणवत्ता, दबाव और उपलब्धता को बेहतर बनाना है। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे अन्य वार्डों में भी लागू किए जाने की संभावना है।

अभी निश्चित समय पर होती है जलापूर्ति
अब तक शहर में जलापूर्ति निश्चित समय पर होती रही है, जिससे लोगों को पानी स्टोर करने के लिए मोटर और टंकी पर निर्भर रहना पड़ता था। नई योजना के तहत पानी की सप्लाई 24 घंटे लगातार होगी। इससे न केवल पानी की किल्लत दूर होगी, बल्कि बिजली की खपत और मोटरों के इस्तेमाल में भी कमी आएगी। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि 21 मीटर ऊंची बिल्डिंग, यानी लगभग छह मंजिल तक पानी बिना मोटर के पहुंच सकेगा। इसके लिए उच्च दबाव वाली जलापूर्ति व्यवस्था विकसित की जा रही है। इससे फ्लैटों और ऊंचे भवनों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

28 किलोमीटर नई पाइपलाइन, पुरानी होगी रिप्लेस
परियोजना के तहत करीब 28 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसके साथ ही जर्जर और पुरानी पाइपलाइनों को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। इससे लीकेज, दूषित पेयजल की समस्या और पानी की बर्बादी पर भी रोक लगेगी।

यह भी पढ़ें- हांगकांग और फ्रांस भेजने के नाम पर छह लोगों से 16 लाख रुपये की जालसाजी, पीड़ितों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

तीन बड़े पंप और नई टंकी का निर्माण
योजना के अंतर्गत तीन बड़े पंप हाउस बनाए जाएंगे। इसके अलावा ओरियन माल के पीछे एक बड़ी पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा। इस टंकी की क्षमता 1700 किलोलीटर होगी और इसकी ऊंचाई 26 मीटर रखी जाएगी। इस ऊंचाई वाली टंकी से करीब 21 मीटर ऊंची (छह मंजिल) बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल तक पानी पहुंच जाएगा। वर्तमान में शहर की पानी की टंकियों की ऊंचाई लगभग 20 मीटर है, ऐसे में नई टंकी अधिक दबाव के साथ पानी की सप्लाई में मदद करेगी।

2616 घरों को मिलेगा सीधा लाभ
पायलट प्रोजेक्ट के तहत 2616 घरों में नए हाउस कनेक्शन दिए जाएंगे। हर घर में पानी के उपयोग को मापने के लिए मीटर भी लगाए जाएंगे। इससे पानी की खपत पर निगरानी रखी जा सकेगी। उपभोक्ता भी उनके वास्तविक उपयोग का आकलन कर सकेंगे। फिलहाल इस योजना के तहत मीटर लगने के बाद भी चार्ज लिए जाने का कोई प्रविधान नहीं है।




सातों दिन 24 घंटे पानी सप्लाई संबंधी योजना की शुरुआत मोहद्दीपुर से हो रही है। जून तक लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।
-

-सुदेश कुमार, अधिशासी अभियंता, जल निगम नगरीय
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148484

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com