सड़क हादसे के मृतकों की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, एटा। थाना आवागढ़ क्षेत्र के सरकरी गांच पुलिया के पास शनिवार रात करीब 11 बजे दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया।
आवागढ़ में आमने-सामने भिड़ी दो बाइक, तीन की मौत, एक गंभीर
थाना आवागढ़ के गांव नगला छईया निवासी 55 वर्षीय ज्ञान सिंह की भैंस बीमार थी। उपचार के लिए आए पशु चिकित्सक को छोड़ने के बाद ज्ञान सिंह गांव के ही 25 वर्षीय प्रदीप के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक सरकरी गांव की पुलिया के पास पहुंची, सामने से आ रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।
सरकरी गांव के पास देर रात हुआ हादसा
इस हादसे में ज्ञान सिंह और प्रदीप के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार 22 वर्षीय गौरव निवासी गदनपुर की मौत हो गई। गौरव के साथ बाइक पर बैठे विनय उर्फ छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। गंभीर हालत में घायल को आगरा भेजा गया है।
क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Weather Update: आगरा में मौसम का मिजाज बदलेगा, सोमवार से फिर बढ़ेगी ठंड और गलन |
|