अपराध की आग में झुलस रहा भुवनेश्वर
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी दिन-ब-दिन अपराध की आग में झुलसती जा रही है। विभिन्न बस्तियों से उभर रहे छोटे-छोटे आपराधिक गिरोह अब शहर में खुलेआम दहशत फैला रहे हैं। नयापल्ली हत्याकांड, कल्पना बम कांड, खंडगिरि गुटीय संघर्ष के बाद अब शहीदनगर थाना क्षेत्र के साइंस पार्क बस्ती में हुई हिंसक झड़प ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन बस्ती गैंगों को राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण कार्रवाई में भी दबाव की स्थिति बन रही है।
कम्युनिटी हॉल विवाद में खूनी संघर्ष
जानकारी के मुताबिक, साइंस पार्क बस्ती में कम्युनिटी हॉल पर कब्जे को लेकर लंबे समय से दो गुटों के बीच तनातनी चल रही थी। शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मामला हिंसक हो गया। आरोप है कि लिंगराज नायक कुल्हाड़ी लेकर कम्युनिटी पार्क पहुंचा और अजय नायक पर हमला करने की कोशिश की।
बीच-बचाव करने आए दीपक कुमार बारिक के चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
घटना के बाद शहीदनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लिंगराज नायक (44), दीपक बारिक (34), पी. मधुसूदन राव दोरा (48) और अजय राज नायक उर्फ जगन (20) को गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
तलवार से केक काटकर इंटरनेट मीडिया पर धमकी
इधर, लक्ष्मीसागर थाना क्षेत्र में भी दबंगई का एक और मामला सामने आया है। एक गुट द्वारा तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने, तलवार लहराकर लोगों को डराने और प्रतिद्वंद्वी गैंग को धमकी देने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और लक्ष्मीसागर मंडपसाही के निरंजन नायक (38), गगन नायक (32), बड़गढ़ गांव के सोमनाथ सिंह (25) और प्रत्युष पाट्टसाहाणी (26) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तलवार भी बरामद की है। बताया गया है कि मुख्य आरोपी निरंजन नायक के खिलाफ पहले से ही लक्ष्मीसागर थाने में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के लिए बढ़ती चुनौती
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं से राजधानी की कानून-व्यवस्था पर खतरा मंडराने लगा है। यदि समय रहते इन बस्ती गैंगों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वर्चस्व की यह लड़ाई आगे चलकर पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। |