गुरुग्राम के प्रदीप कौशिक को प्रतिष्ठित सिल्वर स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (बीएसजी) की प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जम्बूरी के दौरान गुरुग्राम के प्रदीप कौशिक को प्रतिष्ठित सिल्वर स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका ने एक समारोह में प्रदान किया। प्रदीप जीएवी इंटरनेशनल स्कूल्स के चेयरमैन हैं। उन्हें यह पुरस्कार स्काउट–गाइड आंदोलन के प्रति समर्पण, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान तथा युवाओं में सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया।
उन्होंने स्काउटिंग को अच्छी नागरिकता और राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव बताया। जम्बूरी के दौरान देशभर से आए करीब 15 हजार रोवर्स एवं रेंजर्स आए थे। इस अवसर पर मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डा. केके खंडेलवाल ने उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में बीच सड़क आग का गोला बनी हरियाणा रोडवेज की बस, सभी सवारियां सुरक्षित; टला बड़ा हादसा |