search

मुंगेर में पिकअप से 855 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, नवादा-धनबाद के दो तस्कर गिरफ्तार

Chikheang Yesterday 12:27 views 1045
  

मुंगेर में पिकअप से 855 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद



संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर)। गंगटा थाने की पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए शुक्रवार की रात मिल्की-गंगटा मुख्य मार्ग के बीच स्थित शिवराज सिंह लाइन होटल के पास समीप छापेमारी कर पिकअप वाहन में लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है।  

प्रभारी थानाध्यक्ष अराधना कुमारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगटा-मिल्की मुख्य मार्ग के पास एक पिकअप वाहन खड़ी है, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की।  

पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर सूचना सही पाई गई। वाहन से कुल 99 कार्टन बरामद किए गए। जिनमें अलग-अलग ब्रांड के लगभग 855 लीटर पकड़ी गई।
नवादा और धनबाद का तस्कर

इस मामले में पुलिस ने नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मकनपुर गांव निवासी सुभाष ठाकुर तथा झारखंड के धनबाद जिले के भनसार थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी पवन कुमार मोदक को गिरफ्तार किया है।  

पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड से शराब की खेप लेकर खगड़िया की ओर जा रहे थे। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कई थानों को चकमा देकर पहुंचे तस्कर

बताया जाता है कि तस्कर झारखंड के धनबाद से शराब लेकर निकले थे और रास्ते में कई थानों की सीमा पार करते हुए बिहार में प्रवेश कर गए। इसके बावजूद रास्ते में किसी भी थाना को इसकी भनक नहीं लगी।  

हालांकि, गंगटा थाने की पुलिस ने मुखबिरों से मिली सटीक सूचना के आधार पर समय रहते कार्रवाई कर तस्करों की योजना को विफल कर दिया। छापेमारी के दौरान आरोपितों के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
एक माह में दूसरी बड़ी सफलता

गंगटा थाना पुलिस को बीते एक माह के भीतर यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है। इससे पूर्व 17 दिसंबर को महिमाचक गांव में छापेमारी कर 672 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था और वाहन भी जब्त किया गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल

इस अभियान में प्रभारी थानाध्यक्ष अराधना कुमारी के साथ एएसआइ वरेंद्र सिंह, बुचुल राम समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150413

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com