ट्रेनों में रेल नीर की जगह धड़ल्ले से 20 रुपये में लोकल ब्रांड (अनधिकृत) वाले पानी की बोतलें बिक रही हैं।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे में पानी का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा। ठंड में भी गोरखपुर जंक्शन और ट्रेनों में रेल नीर की जगह धड़ल्ले से 20 रुपये में लोकल ब्रांड (अनधिकृत) वाले पानी की बोतलें बिक रही हैं।
स्टेशन डायरेक्टर रतनदीप गुप्ता के निर्देश पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने शनिवार को प्लेटफार्म नंबर नौ पर छापेमारी कर लोकल पानी की 300 बोतलें जब्त की। अवैध वेंडर पानी की बोतलों को 12555 नंबर की गोरखधाम एक्सप्रेस में चढ़ा रहे थे।
स्टेशन डायरेक्टर ने पानी की बोतलें जब्त कराने के साथ अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। जानकारों के अनुसार शाम चार बजे के आसपास अवैध वेंडर प्लेटफार्म नंबर नौ पर खड़ी गोरखधाम एक्सप्रेस में बेचने के लिए लोकल पानी की बोतलें चढ़ा रहे थे।
यह भी पढ़ें- मान कहां सम्मान का: अपरिहार्य कारणों में खो गया सेवानिवृत्त रेलकर्मियों का \“गोल्ड प्लेटेड मेडल\“, रेलकर्मियों में रोष
इसी दौरान वाणिज्य कर्मियों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। रेलवे में सिर्फ 14 रुपये वाली रेल नीर की बोतल ही अधिकृत है। वेंडर रेल नीर की अनुपलब्धता पर ही रेलवे प्रशासन से अधिकृत ब्रांड वाली पानी की बोतल बेच सकते हैं। |
|