भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में इस रूट पर यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों को थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है। रेलवे प्रशासन ने 11 और 12 जनवरी को कुछ पैसेंजर ट्रेनों के संचालन में बदलाव करने का फैसला लिया है, जिसके तहत कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। ये निर्णय रेलवे ट्रैक से जुड़े आवश्यक निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी कारण अस्थायी रूप से ट्रेन सेवाओं को प्रभावित किया जा रहा है।
हालांकि यह असुविधा कुछ समय के लिए होगी, लेकिन इसका असर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों पर जरूर पड़ेगा। ऐसे में जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक करा रखे हैं या इन तारीखों में यात्रा का प्लान बना रहे हैं, उन्हें समय रहते अपनी ट्रेन से जुड़ी जानकारी जरूर जांच लेनी चाहिए, ताकि आखिरी वक्त पर परेशानी से बचा जा सके।
रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-resident-welfare-association-president-shot-dead-key-witness-in-husband-murder-case-article-2336599.html]Delhi: RWA प्रेसिडेंट के सिर में गोली मारकर हत्या, पति की हत्या में चश्मदीद गवाह थी महिला अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 2:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bengaluru-close-shave-for-6-as-drunk-techie-crashes-car-into-barbeque-nation-arrested-article-2336595.html]Bengaluru: बेंगलुरु में नशे में धुत सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बारबेक्यू नेशन में घुसाई कार, बाल-बाल बचे 6 लोग अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 1:47 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/somnath-swabhiman-parv-pm-modi-to-lead-shaurya-yatra-perform-darshan-and-pooja-article-2336577.html]पीएम मोदी ने \“शौर्य यात्रा\“ का किया नेतृत्व, 1000 साल के संघर्ष और विजय के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 12:40 PM
रेलवे की अपडेट के अनुसार कई लोकल और पैसेंजर ट्रेनें इस काम की वजह से प्रभावित हैं। 11 जनवरी को गोंदिया–झारसुगड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन पूरे रूट पर नहीं जाएगी और बीच रास्ते से लौटाई जाएगी। इसके अलावा, टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस 9 से 14 जनवरी तक पूरी तरह कैंसिल रहेगी।
कैंसिल ट्रेनों में शामिल हैं:
- रायपुर–बिलासपुर मेमू पैसेंजर (11 और 12 जनवरी)
- बिलासपुर–रायपुर मेमू पैसेंजर (11 जनवरी)
- कोरबा–रायपुर पैसेंजर (11 जनवरी)
- गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू (11 जनवरी)
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर (11 और 12 जनवरी)
शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजनेट ट्रेनें
कुछ ट्रेनों को इस अवधि में शॉर्ट टर्मिनेट या ओरिजनेट किया गया है।
- ट्रेन नंबर 68862 झारसुगुड़ा-गोदिंया पैसेंजर 11 जनवरी को बिलासपुर में कैंसिल, गोंदिया नहीं जाएगी।
- ट्रेन नंबर 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा ट्रेन 11 जनवरी को बिलासपुर से चलेगी, गोंदिया से नहीं।
यात्रियों के लिए जरूरी सुझाव
जो यात्री इन ट्रेनों में सफर करने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें। इससे आखिरी वक्त पर किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पीएम मोदी ने \“शौर्य यात्रा\“ का किया नेतृत्व, 1000 साल के संघर्ष और विजय के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व |
|