search

Nupur-Stebin ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से रचाई शादी, बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं कृति सेनन

Chikheang 7 hour(s) ago views 906
  

कृति सेनन की बहन ने की शादी



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी हो गई है। एक्ट्रेस ने उदयपुर में सिंगर स्टेबिन बेन से व्हाईट वेडिंग में शादी कर ली। उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। यह शादी एक करीबी पारिवारिक समारोह में हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। सेनन परिवार सेरेमनी से पहले एक साथ शहर पहुंचा था और जल्द ही जश्न के पल ऑनलाइन सामने आने लगे। संगीत की रात के क्लिप में संगीत, डांस और जाने-पहचाने चेहरों के साथ एक खूबसूरत शाम दिखाई दी।
क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी

नूपुर और स्टेबिन ने व्हाइट वेडिंग चुनी और सेरेमनी को एलिगेंट और सिंपल रखा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, नूपुर एक व्हाईट ब्राइडल गाउन में दिख रही हैं जिसमें बारीक डिटेलिंग है, जबकि स्टेबिन ने क्लासिक व्हाईट सूट पहनकर उन्हें कॉम्प्लिमेंट किया। शादी के विज़ुअल्स में सबसे खास पलों में से एक था तीन-टियर वाला वेडिंग केक, जिसे बाहर रखा गया था और कपल ने मेहमानों से घिरे हुए उसे एक साथ काटा।

यह भी पढ़ें- बहन Nupur के संगीत में Kriti Sanon ने \“लॉलीपॉप लागेलू\“ पर उड़ाया गर्दा, होने वाले दामाद पर मां ने लुटाया प्यार
बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं कृति सेनन

कृति सेनन पूरे सेलिब्रेशन में अपनी बहन के साथ मौजूद थीं। उदयपुर में कृति के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी दिखे, जो शादी के फंक्शन में परिवार के साथ शामिल हुए। इस मौके पर दुल्हन की करीबी दोस्त, जिनमें एक्ट्रेस दिशा पटानी और मौनी रॉय भी शामिल थीं, ने भी रौनक बढ़ाई, दोनों को सेलिब्रेशन में देखा गया।

  


Finally its here
5 years of love and a start to forever 🫶#StebiNupurOnLoop #StebinBen#NupurSanon#KritiSanon pic.twitter.com/WhlvX3UuzJ — G (@kixtr1KSanon) January 10, 2026


इस कपल ने एक शानदार हल्दी सेरेमनी रखी जो एक हाई-एनर्जी म्यूजिक नाइट में बदल गई। सेरेमनी का मैन अट्रैक्शन नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की परफॉर्मेंस रही। संगीत सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। एक वायरल वीडियो में कृति सेनन की परफॉर्मेंस ने भी ध्यान खींचा। इससे पहले स्टेबिन बेन और नुपुर सेनन की हल्दी सेरेमनी के वीडियो ने पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी, जिसमें कृति सेनन और जल्द शादी करने वाले कपल ने सबका ध्यान खींचा था। क्लिप में, तीनों ढोल की थाप पर जोरदार डांस करते हुए, उस पल की खुशी में पूरी तरह डूबे हुए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- छोटी बहन नुपुर सेनन की हल्दी सेरेमनी में Kriti Sanon ने अपने ठुमकों से महफिल में जमाया रंग, वीडियो वायरल
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150342

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com