Neeraj Chopra ने तोड़ा विश्व रिकॉर्डधारी कोच से नाता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Neeraj Chopra News: दो बार के ओ¨लपिक पदक विजेता भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने शनिवार को चेक गणराज्य के दिग्गज कोच जान जेलेजनी के साथ अपनी साझेदारी को एक ही सत्र के बाद समाप्त करने की घोषणा की।
नीरज ने जेलेजनी के साथ करार खत्म करने का कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि यह सफर प्रगति, सम्मान और खेल के प्रति साझा लगाव से भरा रहा। जेलेजनी के नाम इस खेल का विश्व रिकॉर्ड है और इस दिग्गज के मार्गदर्शन में नीरज ने पिछले साल पहली बार 90 मीटर का थ्रो फेंका था।
Neeraj Chopra ने तोड़ा विश्व रिकॉर्डधारी कोच से नाता
नीरज ने अपने अनुभव पर बात करते हुए कहा कि बचपन से जिस एथलीट को वह आदर्श मानते थे। उन्हीं से खेल के गुर सीखना उनके लिए सपना पूरा होने जैसा था और इससे उन्हें अभ्यास, तकनीकी विचार और ताजा दृष्टिकोण का बिलकुल नया टूलबाक्स मिला। वहीं, 59 वर्षीय जेलेज्नी ने भी इस भागीदारी और साथ में हुई प्रगति को सकारात्मक रूप से याद किया।
जेलेजनी ने कहा कि नीरज जैसे एथलीट के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। मुझे खुशी है कि हम मिले और साथ काम कर पाए और मैंने उन्हें पहली बार 90 मीटर पार करने में मदद की। उन्होंने कहा कि विश्व चैंपियनशिप को छोड़ दें तो उन्होंने अधिकतर प्रतियोगिताओं में कम से कम दूसरा स्थान हासिल किया जो बुरा रिकार्ड नहीं है।
दुर्भाग्य से टोक्यो से 12 दिन पहले लगी पीठ की चोट ने उनकी उम्मीदों को काफी प्रभावित किया। नीरज ने आगे की योजना पर कहा कि अब वह अपनी कोचिंग की दिशा तय करने के लिए खुद योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं 2026 को लेकर उत्साहित हूं।
यह भी पढ़ें- भारतीय फैंस को लगा झटका, चोट के कारण सेशन की शुरुआत नहीं कर पाएंगे नीरज चोपड़ा
यह भी पढ़ें- NADA की आरटीपी लिस्ट में मंधाना-जेमिमा सहित 14 क्रिकेटरों के नाम, कुल 118 एथलीट्स को भी मिली जगह |
|