रेलवे कर्मियों को 500 से 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रतीकात्मक
संवाद सूत्र, बेलाताल । यात्रियों को रेल वन एप डाउनलोड कराने पर रेलवे कर्मियों को 500 से 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। झांसी मंडल द्वारा रेल यात्रियों के डिजिटल अनुभव को सुगम बनाने को लेकर इसकी पहल शुरू की है।
माघ मेले को देखते हुए यात्रियों को सुपर एप से जोड़ने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। एप के जरिए यात्री टिकट बुकिंग, यात्रा से संबंधित सभी विवरण सहित अन्य अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 100 या इससे अधिक लोगों को एप डाउनलोड कराने पर रेलवे कर्मियों को 500 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। 250 या उससे अधिक पर 1000 रुपये की राशि मिलेगी। यह योजना 12 से 21 जनवरी 2026 तक संचालित की जाएगी।
बताया कि एप को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए रेल कर्मचारी एक सेतु की भूमिका निभाते हुए यात्रियों को इसके उपयोग के प्रति जागरूक करेंगे। जिससे डिजिटल रेल सेवाओं का लाभ आम लोगों तक प्रभावी रूप से पहुंच सके। एप पर टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेटस और कोच की स्थिति की जानकारी ले सकते है।
यह भी पढ़ें- सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आज से नए भवन में मिलेगी टिकट, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन में न रुकने वाली ट्रेनों के लिए भी होगा अनाउंसमेंट, दुर्घटनाएं रोकने का प्रयास |
|