LHC0088 • The day before yesterday 14:56 • views 671
फर्जी नियुक्ति आदेश दिखाकर 4 लाख रुपये हड़पने का आरोप।
जागरण संवाददाता, जम्मू। स्पेशल क्राइम विंग, क्राइम ब्रांच जम्मू ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और जालसाजी के एक मामले में मोहम्मद ताहिर पुत्र मोहम्मद हुसैन, निवासी वार्ड नंबर-07, बनोला, जिला पुंछ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित पर जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के फर्जी नियुक्ति आदेश जारी कर दो लोगों से लाखों रुपये ठगने का आरोप है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी स्पेशल क्राइम विंग जम्मू संजय परिहार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ यह मामला दो अलग-अलग शिकायतकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायतों के आधार पर दर्ज किया गया है। दोनों शिकायतों में एक ही व्यक्ति पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए हैं।
एसएसपी के अनुसार पहले शिकायतकर्ता की मुलाकात आरोपित से जम्मू से रुड़की की ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच मित्रता हो गई। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने शिकायतकर्ता को जम्मू स्थित हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
इस झूठे आश्वासन पर शिकायतकर्ता ने आरोपी को 2 लाख रुपये, कुछ राशि बैंक ट्रांसफर और कुछ नकद के रूप में दे दी। बदले में आरोपित ने उसे हाईकोर्ट जम्मू का कथित नियुक्ति आदेश थमा दिया। जब शिकायतकर्ता नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट अधिकारियों के पास पहुंचा तो वहां पता चला कि दिया गया नियुक्ति आदेश पूरी तरह फर्जी और जाली है।
वहीं, दूसरे शिकायतकर्ता को आरोपित पहले से जानता था। शुरुआत में आरोपी ने अपनी पत्नी के इलाज के बहाने उससे 2 लाख रुपये लिए। इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता के बेटे को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसके दस्तावेज हासिल कर लिए।
बाद में जो नियुक्ति आदेश दिया गया, वह भी जांच में फर्जी निकला। इस तरह आरोपी ने दोनों शिकायतकर्ताओं से कुल 4 लाख रुपये की ठगी कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाया, जबकि खुद को अवैध लाभ पहुंचाया। शिकायत मिलने के बाद मामले की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद स्पेशल क्राइम विंग, क्राइम में मामला दर्ज किया गया। |
|