search

इंडियन आइडल-3 के विजेता प्रशांत तमांग का 43 वर ...

deltin55 1970-1-1 05:00:00 views 1

नई दिल्ली। सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का 43 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की पुष्टि फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने की है। बताया जा रहा है कि प्रशांत तमांग को कार्डियक अरेस्ट आया था। वह इन दिनों दिल्ली में रह रहे थे। उनके असमय निधन से संगीत और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं उनके चाहने वाले और साथी कलाकार सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।  
  
कार्डियक अरेस्ट बना मौत की वजह




दार्जिलिंग के जाने-माने सिंगर महेश सेवा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रशांत तमांग के निधन की जानकारी साझा की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। महेश सेवा ने बताया कि प्रशांत को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनका निधन हो गया। रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “प्यारे भाई प्रशांत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पण करता हूं।” इस पोस्ट के बाद से ही प्रशांत के फैन्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोग शोक संदेश साझा कर रहे हैं।  




  
फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने की पुष्टि
फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने भी प्रशांत तमांग के निधन की पुष्टि करते हुए इसे इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति बताया। उन्होंने कहा कि प्रशांत न सिर्फ एक बेहतरीन गायक थे, बल्कि एक संवेदनशील कलाकार और अच्छे इंसान भी थे। उनके जाने से एक ऐसी आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई, जिसने लाखों दिलों को छुआ था।  
  
पुलिस की नौकरी से संगीत की दुनिया तक का सफर
प्रशांत तमांग का जीवन संघर्ष और प्रेरणा की मिसाल रहा है। वह देशभर में ‘इंडियन आइडल-3’ के विजेता के तौर पर पहचाने जाते हैं। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि इस रियलिटी शो में आने से पहले प्रशांत कोलकाता पुलिस में कार्यरत थे। वह पुलिस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा थे और विभिन्न पुलिस कार्यक्रमों में अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन करते थे।  




  
बताया जाता है कि उनके सीनियर अधिकारियों ने ही उन्हें ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा लेने की सलाह दी थी। इस मंच ने प्रशांत की जिंदगी पूरी तरह बदल दी। अपनी सादगी, जमीन से जुड़े व्यक्तित्व और दमदार आवाज के दम पर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता और ‘इंडियन आइडल-3’ की ट्रॉफी अपने नाम की।  
  
म्यूजिक करियर और नेपाली सिनेमा में पहचान
इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत तमांग ने सोनी बीएमजी के साथ अपना पहला म्यूजिक एल्बम रिलीज किया। इस एल्बम में हिंदी और नेपाली दोनों भाषाओं के गाने शामिल थे, जिन्हें श्रोताओं ने काफी पसंद किया। इसके बाद उन्होंने नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा और बतौर गायक के साथ-साथ अभिनेता के रूप में भी काम किया। नेपाली सिनेमा में प्रशांत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई और कई फिल्मों में अपनी आवाज और अभिनय का जादू बिखेरा। उनकी लोकप्रियता भारत के साथ-साथ नेपाल में भी रही।




  
‘पाताल लोक 2’ से अभिनय में नया मुकाम
प्रशांत तमांग ने सिर्फ संगीत तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि अभिनय के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा साबित की। वह जयदीप अहलावत स्टारर चर्चित वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में नजर आए थे। इस सीरीज में उन्होंने विलेन डेनियल लेचो का किरदार निभाया था। इस नकारात्मक भूमिका में प्रशांत ने दर्शकों को चौंका दिया और यह साबित किया कि वह एक बहुआयामी कलाकार हैं। उनके अभिनय की काफी सराहना हुई और उन्हें नए तरह के रोल्स के लिए भी पहचाना जाने लगा।

  
इंडस्ट्री और फैन्स में शोक
प्रशांत तमांग के निधन से उनके फैन्स, साथी कलाकार और संगीत प्रेमी गहरे सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर लगातार श्रद्धांजलि संदेश साझा किए जा रहे हैं। लोग उन्हें एक विनम्र, मेहनती और प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में याद कर रहे हैं। प्रशांत तमांग भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज, उनके गाने और उनके निभाए किरदार हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेंगे।
  







Editorial Team




Prashant Tamang passed awayIndian Idol 3 winnermusic and acting industries










Next Story
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1110K

Credits

administrator

Credits
116334

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com