LHC0088 • Yesterday 15:56 • views 610
रॉड लगी बाल्टी से करंट लगने से किशोर की मौत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सरस्वती एन्क्लेव स्थित एक घर के बाथरूम में पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में इलेक्ट्रिक राड लगाई गई थी। उसी दौरान बाथरूम गया किशोर का पैर फिसल गया और वह बाल्टी पर गिर गया। इससे करंट लगाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया।
घटना सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र के सरस्वती एन्क्लेव में शुक्रवार रात की है। मृत किशोर की पहचान 13 वर्षीय मयंक के रूप में की गई। बताया जाता है कि मयंक का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। यहां मयंक के पिता निजी कंपनी में काम करते हैं।
पैर फिसलने से रॉड लगी बाल्टी में गिरी किशोर
शुक्रवार रात करीब आठ बजे घर के बाथरूम में पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में राड लगाई गई थी। इसी दौरान मयंक बाथरूम गया। यहां उसका पैर फिसल गया और वह बाल्टी के ऊपर गिर गया। बाल्टी में लगी रॉड से करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
गुरुग्राम में इस साल इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले सेक्टर 56 में 15 दिन पहले एक महिला की इसी तरह करंट लगने से मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- NCR में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी का खेल उजागर, पढ़ाई-मेडिकल वीजा से आकर तस्कर बन रहे नाइजीरियाई |
|