जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। शनिवार की रात गांव जीतपुरा में रेवाड़ी क्राइम ब्रांच की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से पांच राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं, जिसमें चमन हत्याकांड में फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता व उसके साथी विकास उर्फ मोटू के पैर में एक-एक गोली लगी जबकि उनके दो अन्य साथियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने एएसआई अक्षय की छाती पर भी गोली चलाई, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने से जान बच गई। घायल बदमाशों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो देशी कट्टे, एक पिस्टल, एक मैगजीन, चार कारतूस और बिना नंबर की स्विफ्ट कार बरामद की गई है।
दरअसल, 15 अक्टूबर 2025 को पटौदी रोड पर आइटीआइ के निकट बदमाश मन्नू सैनी के साथियों ने मिलकर शहर के रहने वाले अंकित उर्फ चमन की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी। इस मामले में पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश गांव गोकलगढ़ निवासी हर्ष उर्फ तोतला वांछित था।
शनिवार की रात करीब 11 बजे क्राइम ब्रांच को हर्ष की लोकेशन मिली और पता चला कि वह अपने गांव के ही नीरज उर्फ अज्जू, रोहतक के गांव भाली आनंदपुर के रहने वाले विकास उर्फ मोटू व जिला जींद के गांव गुड़ा खेड़ा के रहने वाले रितिक के साथ बिना नंबर की स्विफ्ट कार में सवार होकर धारूहेड़ा की ओर से रेवाड़ी आ रहा है।
चारों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मसानी बराज के पास एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने गाड़ी का पीछा शुरू किय। बदमाशों ने गांव जीतपुरा के समीप पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई एक गोली हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता व एक गोली विकास उर्फ मोटू के पैर में लगी। घायल होते ही वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद अन्य दो आरोपितों नीरज उर्फ अज्जू व रितिक ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। घायल बदमाशों को शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
चारों का आपराधिक रिकाॅर्ड मिला
बदमाश हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता के विरुद्ध रेवाड़ी जिले के थाना रामपुरा, सदर और शहर थाना में मारपीट, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने छह मामले दर्ज हैं। आरोपित विकास उर्फ मोटू के विरुद्ध थाना माडल टाऊन, सदर थाना रेवाड़ी तथा तथा जिला झज्जर के थाना आसोदा में लूट-डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने के चार मामले दर्ज हैं। आरोपित नीरज उर्फ अज्जू के विरुद्ध थाना सदर रेवाड़ी में मारपीट व हत्या के दो मामले दर्ज है।
आरोपित रितिक के विरुद्ध जिला जींद के थाना सिविल लाइन में मारपीट का एक मामला दर्ज है। रात को हुई घटना के बाद धारूहेड़ा थाना में सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की नीयत से फायर करने और अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
“सूचना के बाद पुलिस ने बदमाश हर्ष को काबू करने का प्रयास किया था, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एक पुलिस जवान को भी गोली मारी, लेकिन बुलेटप्रुफ जैकेट की वजह से उनकी जान बच गई। बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।“
-डाॅ. रविन्द्र सिंह, डीएसपी हैडक्वार्टर।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दो इनामी बदमाश, हत्या के मामले में चल रहे थे फरार |