बेहतरीन लय में हैं वैभव।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल के पहले आईसीसी इवेंट की शुरुआत होने में कुछ दिन ही बचे हैं। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 से पहले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 का आगाज होने जा रहा है। इस अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत 15 जनवरी से होगी और फाइनल 6 फरवरी को खेल जाएगा।
टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय अंडर-19 टीम का सामना यूएई की युवा टीम से होगा। यह मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी कुछ दिन बाद ही एक्शन में नजर आने वाले हैं।
आग उगल रहा वैभव का बल्ला
भारतीय सनसनी वैभव इन दिनों शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। वॉर्म-अप मैच में उन्होंने अपनी फॉर्म का ट्रेलर भी दिखाया और अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, शतक के बेहद करीब पहुंचकर वह आउट हो गए। शनिवार को बुलावायो एथलेटिक क्लब में स्कॉटलैंड अंडर-19 के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों में 96 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के लगाए। वैभव ने महज 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। मनु सारस्वत ने वैभव को 96 रन पर आउट किया था। हाल ही में वैभव की कप्तानी में खेली गई 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया था। वैभव इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 3 पारियों में 206 रन बनाए थे।
अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान ए पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 का प्रसारण होगा। वहीं टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप पर देखने को मिलेगी। मैच से जुड़ी सभी अपडेट और खबरें आप दैनिक जागरण एप और वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं।
विश्व कप का शेड्यूल
- 15 जनवरी, यूएसए बनाम भारत, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 15 जनवरी, जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 15 जनवरी, तंजानिया बनाम वेस्टइंडीज, एचपी ओवल, विंडहोक
- 16 जनवरी, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 16 जनवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 16 जनवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, एचपी ओवल, विंडहोक
- 17 जनवरी, भारत बनाम बांग्लादेश, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 17 जनवरी, जापान बनाम श्रीलंका, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 18 जनवरी, न्यूजीलैंड बनाम यूएसए, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 18 जनवरी, इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 18 जनवरी, वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, एचपी ओवल, विंडहोक
- 19 जनवरी, पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 19 जनवरी, श्रीलंका बनाम आयरलैंड, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 19 जनवरी, दक्षिण अफ्रीका बनाम तंजानिया, एचपी ओवल, विंडहोक
- 20 जनवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- 20 जनवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम जापान, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 21 जनवरी, इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 21 जनवरी, अफगानिस्तान बनाम तंजानिया, एचपी ओवल, विंडहोक
- 22 जनवरी, जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 22 जनवरी, आयरलैंड बनाम जापान, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 22 जनवरी, वेस्ट इंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, एचपी ओवल, विंडहोक
- 23 जनवरी, बांग्लादेश बनाम अमेरिका, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 23 जनवरी, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो
- 24 जनवरी, ए4 बनाम डी4, एचपी ओवल, विंडहोक
- 25 जनवरी, सुपर सिक्स ए1 बनाम डी3, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 25 जनवरी, सुपर सिक्स डी2 बनाम ए3, एचपी ओवल, विंडहोक
- 26 जनवरी, बी4 बनाम सी4, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 26 जनवरी, सुपर सिक्स सी1 बनाम बी2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो
- 26 जनवरी, सुपर सिक्स डी1 बनाम ए2, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
- 27 जनवरी, सुपर सिक्स सी2 बनाम बी3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 27 जनवरी, सुपर सिक्स सी3 बनाम बी1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो
- 28 जनवरी, सुपर सिक्स ए1 बनाम डी2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 29 जनवरी, सुपर सिक्स डी3 बनाम ए2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो
- 30 जनवरी, सुपर सिक्स डी1 बनाम ए3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 30 जनवरी, सुपर सिक्स बी3 बनाम सी1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो
- 31 जनवरी, सुपर सिक्स बी2 बनाम सी3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 01 फरवरी, सुपर सिक्स बी1 बनाम सी2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो
- 03 फरवरी, पहला सेमीफाइनल, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो
- 4 फरवरी, दूसरा सेमीफाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
- 6 फरवरी, फाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी का फिर गरजा बल्ला, विश्व कप से पहले सभी टीमों को दिखा दिया धांसू ट्रेलर
यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: 14 साल की उम्र में इतिहास रच गया वैभव सूर्यवंशी, बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ बने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी |