search

Sukhbir Badal: न्यूजीलैंड में नगर कीर्तन का विरोध, सुखबीर सिंह बादल ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार

Chikheang Yesterday 22:01 views 673
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को न्यूजीलैंड में शांतिपूर्ण सिख नगर कीर्तन में बार-बार आ रही रुकावटों पर चिंता जताई। उन्होंने तौरंगा की हालिया घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं “बेहद चिंताजनक” हैं और इससे धार्मिक आज़ादी को खतरा पैदा होता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए पोस्ट में बादल ने कहा कि नगर कीर्तन सिख धर्म के पवित्र जुलूस होते हैं, जिनका उद्देश्य शांति, एकता और समाज सेवा को बढ़ावा देना होता है। उन्होंने यह भी कहा कि सिख समुदाय, सभी के कल्याण की प्रार्थना करता है और हमेशा संयम- जिम्मेदारी दिखाई है, यहां तक कि मुश्किल और संवेदनशील हालात में भी।





भारत सरकार से की ये मांग





इन घटनाओं को “दुखद” बताते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की कि वे इस मुद्दे को न्यूज़ीलैंड सरकार के सामने तुरंत राजनयिक स्तर पर उठाएं, ताकि विदेशों में सिखों की धार्मिक स्वतंत्रता सुरक्षित रह सके। बादल ने कहा कि धार्मिक अभिव्यक्ति सभी के लिए सुरक्षित होनी चाहिए। उन्होंने यह भी साफ किया कि शिरोमणि अकाली दल विदेशों में रहने वाले सिख समुदाय के साथ मजबूती से खड़ा है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज़ उठाता रहेगा।





सामने आया था ये विवाद





यह बयान उस घटना के बाद आया, जब डेस्टिनी चर्च से जुड़े एक समूह ट्रू पैट्रियट्स ऑफ न्यूज़ीलैंड के सदस्यों ने तौरंगा में होने वाले वार्षिक सिख नगर कीर्तन के दौरान हाका किया। यह नगर कीर्तन सिखों के 10वें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के मौके पर निकाला गया था। यह जुलूस तौरंगा के गुरुद्वारा सिख संगत से अखंड पाठ के भोग के बाद शुरू हुआ। पुलिस की मौजूदगी में यह नगर कीर्तन शहर के कुछ इलाकों से होकर गुज़रा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/congress-will-contest-up-assembly-elections-on-priyanka-gandhi-face-year-long-election-campaign-will-begin-on-her-birthday-article-2336706.html]UP में प्रियंका के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस! जन्मदिन पर साल भर चलने वाले चुनाव अभियान की होगी शुरुआत
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 10:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/former-navy-chief-asked-to-provide-identity-under-sir-says-election-commission-should-amend-its-form-article-2336703.html]SIR के तहत पूर्व नेवी चीफ से पूछी गई पहचान, बोले- चुनाव आयोग अपने फॉर्म में बदलाव करना चाहिए
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 9:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/son-returns-from-england-hides-in-cattle-shed-and-kills-mother-in-haryana-article-2336697.html]मां की हत्या करने इंग्लैंड से हरियाणा आया बेटा, 6 दिन छुपा रहा फिर दिया खौफनाक प्लान को अंजाम
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 8:32 PM



कार्यक्रम के दौरान, इस समूह के लोग हाथों में हाथ डाले नारे लगाते दिखे और उन्होंने एक बैनर भी पकड़ा हुआ था, जिस पर लिखा था, “यह न्यूज़ीलैंड है, भारत नहीं।” बाद में हाका का एक वीडियो ब्रायन तमाकी ने सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने इसे “शांतिपूर्ण विरोध” बताया और “किसकी सड़कें? कीवी सड़कें” जैसे नारे भी लगाए। नगर कीर्तन के आयोजकों ने स्पष्ट किया कि हाका मुख्य जुलूस से कुछ दूरी पर किया गया था। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद धार्मिक कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के शांतिपूर्वक आगे चलता रहा।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: judi slot mahadewa88.com Next threads: saltwater fishing guides
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150440

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com