ट्रंप और रुबियो। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रविवार को एक सोशल मीडिया मैसेज रीपोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि क्यूबा के अप्रवासी माता-पिता से जन्मे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो क्यूबा के अगले नेता बनेंगे।
ट्रंप ने 8 जनवरी को एक्स यूजर क्लिफ स्मिथ का एक मैसेज अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर दोबारा पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “मार्को रूबियो क्यूबा के राष्ट्रपति बनेंगे।“ ट्रंप ने इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “यह मुझे अच्छा लगा।“
किस यूजर की पोस्ट को ट्रंप ने रीपोस्ट किया?
यह कोई अनजान यूजर है, जिसकी बायो में उसे कंजर्वेटिव कैलिफोर्नियाई बताया गया है और एक्स पर उसके 500 से भी कम फॉलोअर्स हैं। ट्रंप का यह रीपोस्ट अमेरिकी सेना द्वारा कराकस में रात भर चले एक ऑपरेशन में वेनेजुएला के तानाशाह नेता निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के एक हफ्ते बाद आया है, जिसमें दर्जनों वेनेजुएला और क्यूबा के सुरक्षा बल मारे गए थे।
क्यूबा ने नहीं दिया कोई जवाब
फिलहाल क्यूबा की कम्युनिस्ट सरकार ने अभी तक अमेरिकी राष्ट्रपति के उस भड़काऊ सुझाव पर सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया है कि एक अमेरिकी नागरिक इस द्वीप पर शासन कर सकता है।
लेकिन ट्रंप की पोस्ट के तुरंत बाद क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगेज ने जोर देकर कहा कि “सही और न्याय क्यूबा के पक्ष में हैं।“ रोड्रिगेज ने एक्स पर पोस्ट किया, “संयुक्त राज्य अमेरिका एक बेकाबू अपराधी दबंग की तरह व्यवहार करता है जो न सिर्फ क्यूबा और इस गोलार्ध में, बल्कि पूरी दुनिया में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।“
यह भी पढ़ें: \“यूएसए मुर्दाबाद कहने वालों को जल्द मिलें 72 हूरें\“, ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में अमेरिका |