4 महीने का बच्चा गायब। (जागरण)
संवाद सूत्र, पोटका। कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोटका–डुमरिया के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित ढेंगाम साप्ताहिक हाट से रविवार अपराह्न एक 4 माह के दूधमुंहे बच्चे को नाटकीय अंदाज में चोरी कर लिया गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया प्रखंड के रांगामाटिया केंदुआ गांव निवासी सोपान सरदार की पत्नी प्रतिमा सरदार अपनी बेटी और अबोध पुत्र के साथ ढेंगाम हाट आवश्यक सामान की खरीदारी करने आई थीं। इसी दौरान प्रतिमा ने कुछ सामान लेने के लिए अपने नन्हे पुत्र को कुछ देर के लिए बेटी की गोद में सौंप दिया।
तभी एक अज्ञात महिला वहां पहुंची और बच्ची को 20 रुपये देकर झांसा में लेते हुए कहा कि तुम खाने की चीज ले आओ, मैं बच्चे को देख लेती हूं। बच्ची के जाते ही अज्ञात महिला बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गई।
कुछ देर बाद जब बच्ची वापस लौटी तो न तो उसका भाई था और न ही वह महिला। उसने तुरंत अपनी मां को इसकी जानकारी दी। प्रतिमा सरदार ने हाट और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।
घटना की सूचना उन्होंने अपने पति सोपान सरदार को दी। सूचना मिलते ही सोपान मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी काफी तलाश की, परंतु बच्चे का पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा कोवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान सक्रिय हुए और बच्चे की बरामदगी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। पीड़िता की बेटी ने पुलिस को बताया कि जिस महिला ने बच्चे को लिया था, वह बंगाला भाषा में बात कर रही थी।
10 हजार का इनाम घोषित
थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बच्चे की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।
उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। फिलहाल पुलिस को बच्चे का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। |
|