राजा वड़िंग 70-80 नए चेहरों को देंगे मौका (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में भले ही सरकार बनाने का दम भर रही है, लेकिन 30 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पार्टी के पास न तो कोई चेहरा है और न ही कोई सक्रिय नेता। कांग्रेस पार्टी की आंतरिक रिपोर्ट में इस बात का पता चला है।
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी इस बात को समझ रहे हैं। इसी कारण वह 117 विधानसभा सीटों में से 70 से 80 सीटों पर नए चेहरों को आगे लाने के इच्छुक हैं, जबकि अभी तक कांग्रेस महज 10 से 15 प्रतिशत सीटों पर ही नए चेहरे पर दांव खेलती थी।
21 सीटों पर कांग्रेस के पास चेहरा नहीं
जानकारी के अनुसार, बठिंडा शहरी, बठिंडा देहाती, मौड़, मानसा, दिड़बा, भदौड़, अबोहर समेत नौ ऐसी सीटें हैं, जहां पर कांग्रेस के पास आज की तारीख में कोई चेहरा नहीं है। 21 के करीब सीटें ऐसी हैं जहां पर पार्टी के पास चेहरा तो है, लेकिन वे लंबे समय से सक्रिय नहीं है।
कांग्रेस के लिए यह चिंता का विषय भी है, क्योंकि गैर सक्रिय नेताओं वाली सीटों में कई ऐसी भी हैं, जहां पर कांग्रेस जीतती रही है। इनमें नवजोत सिंह सिद्धू वाली सीट अमृतसर ईस्ट, चब्बेवाल, भोआ, गुरुहरसहाय और बल्लूआणा जैसी सीटें भी हैं।
अमृतसर ईस्ट और अबोहर सीट का हाल
सिद्धू 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी में सक्रिय नहीं हैं। वहीं, उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर को पार्टी ने निलंबित कर दिया था। कमोवेश ऐसी ही सीट अबोहर की भी है, जहां पर सुनील जाखड़ चुनाव जीत कर आते थे।
2022 में उनके भतीजे संदीप जाखड़ ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता, लेकिन जाखड़ के भाजपा में जाने के बाद पार्टी ने संदीप जाखड़ को निलंबित कर दिया। अब संदीप अपने चाचा के साथ भाजपा के मंच पर खुलकर दिखाई देते हैं। अब इस सीट पर भी कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है।
70-80 नए चेहरों पर लग सकता है दांव
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में वह कम से कम 70 से 80 नए चेहरों को मौका दें। पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को दोहराया भी था।
वड़िंग का कहना था कि अगर वह राहुल गांधी के सामने 70 से 80 नए चेहरों की लिस्ट रखेंगे तो लोकसभा में विपक्ष के नेता सहर्ष उसे स्वीकार भी करेंगे, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उनके पास इतनी सीटों पर नए चेहरे हों। आम तौर पर कांग्रेस हर एक चुनाव में 10 से 15 फीसदी नए चेहरों पर ही दांव खेलती है।
राजा वड़िंग का कहना है कि अभी चुनावी साल चढ़ा है। कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ने जा रही है। अभी कई राजनीतिक बदलाव देखने को मिलेंगे। |