प्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने, नाबालिग से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसमें दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, आपराधिक धमकी, ब्लैकमेलिंग समेत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पिता ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसके पड़ोसियों ने उनकी बेटी को ब्लैकमेल करके धर्म परिवर्तन का प्रयास किया है। कई बार मना करने के बाद भी आरोपित बार-बार प्रयास कर रहे हैं। इसमें उसकी पत्नी भी शामिल है। पीड़ित के अनुसार, आरोपित युवक ने पहले उसकी पत्नी से नजदीकी बढ़ाई और बाद में पूरे परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।
आरोप है कि इस दौरान पत्नी को प्रभाव में लेकर घर से नकदी और कीमती सामान निकलवाया गया। उसकी 16 वर्षीय बेटी को धमकाकर दुष्कर्म भी किया। उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। आरोप है कि वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर आरोपित लगातार परिवार को ब्लैकमेल कर रहा है। इससे परिवार में डर का माहौल है।
डर की वजह से घटना की जानकारी पहले नहीं दी। बाद में जब स्वजन को पूरे मामले का पता चला तो उन्होंने पुलिस को पूरे प्रकरण के बारे में बताया। साथ ही पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने घर में घुसकर मारपीट की, जान से मारने की धमकियां दीं और करीब 20 लाख रुपये नकद, जेवरात व अन्य सामान हड़पने का आरोप है।
मझोला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के अनुसार, तहरीर के आधार पर मझोला में मुकदमा दर्ज हुआ है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पढ़ाई में तेज था दोस्त, तो जलन में जिंदा जलाया; मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में रूह कंपा देने वाली वारदात! |
|