दमकाल कमियों ने कड़ी मशक्कत से निकली गई गाय । विपिन शर्मा
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। सड़कों पर बिखरा कचरा न केवल राजधानी की सूरत बिगाड़ रहा है, बल्कि बेजुबानों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है। गुरु रविदास मार्ग पर जे-एक ब्लॉक, डीडीए फ्लैट कालकाजी में ऐसे ही कचरे के ढेर के पास पीडब्लूडी की लाइन के गटर पर ढक्कन ना होने से गाय गिर पड़ी।
स्थानीय निवासियों ने पुलिस, पीडब्लूडी और एमसीडी को सूचना दी। मौके पर एमसीडी, फायर और पुलिस टीम पहुंची। देर रात तक बुलडोजर से गटर तोड़कर गाय को बचाने का प्रयास किया जाता रहा।
स्थानीय निवासी राजरानी के मुताबिक रात सवा नौ बजे वो वाक पर निकली तो देखा गाय आधी गटर के अंदर लटकी थी। लोगों को जुटाने का प्रयास किया। ज़ब तक लोग जुटते गाय गटर में समा गई। लगभग दस फीट गहरे चैम्बर में गिरी गाय कीचड़ में फंस गई।
पुलिस और स्थानीय निवासियों ने पहले रस्सी से खींचकर निकालने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। रात 10:40 बजे एमसीडी की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। रास्ते को बंद कर दिया गया, ताकि रेस्कयू अभियान चलाया जा सके।
45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार फायर ब्रिगेड के एफओ संदीप राणा गटर में उतरे और गाय को बेल्ट से बांधा। इसके बाद बुलडोजर के सहारे गाय को धीरे धीरे खींचकर बाहर निकाला गया। गाय के बाहर निकलते लोगों ने \“जय श्रीराम\“ का जयकार लगाया और फायर ब्रिगेड व एमसीडी का आभार जताया। |
|