LHC0088 • Yesterday 20:26 • views 338
दुष्कर्म पीड़िता पर बनाया दबाव (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर में एक भाजपा नेता के बेटे पर दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है। खजराना पुलिस ने बंगाली चौराहा निवासी भाजपा नेता नारायण जोशी (पालीवाल) के बेटे अर्जुन के खिलाफ नया केस दर्ज किया है। यह अर्जुन पर दर्ज तीसरा प्रकरण बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि अर्जुन पर पीड़िता के पिता पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप है, जो पहले से न्यायालय में विचाराधीन है। इसी दौरान आरोपी ने कोर्ट परिसर में पीड़िता की तस्वीरें खींचकर अपने भाई को व्हाट्सएप पर भेज दीं। इस मामले में एमजी रोड थाने में अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है।
समझौते का बनाया दबाव
आरोप है कि बुधवार को अर्जुन ने पीड़िता पर समझौता करने का दबाव बनाया। इसके बाद पीड़िता ने रात में खजराना थाने पहुंचकर धमकी देने का आरोप लगाते हुए तीसरी एफआईआर दर्ज कराई। अर्जुन पेशे से मॉडलिंग करता है।
यह भी पढ़ें- इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में लापरवाही की हद : नर्स की गलती से डेढ़ माह के मासूम का अंगूठा कटा, जमीन पर गिरा
डर के साये में पीड़िता
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों के चलते वह घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रही है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी पर सितंबर 2025 में पीड़िता के पिता पर हमले का भी आरोप लग चुका है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है और सभी प्रकरणों की संयुक्त रूप से जांच की जा रही है। |
|