सीएम भगवंत मान का भाजपा पर आरोप
जागरण संवाददाता, बठिंडा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा पर पंजाब में धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के वीडियो से छेड़छाड़ कर मुद्दे को भड़काने की कोशिश की, जबकि इसकी फोरेंसिक जांच कराने पर पता चला कि वीडियो में गुरु शब्द का इस्तेमाल किया ही नहीं गया।
\“भाजपा को पंजाब से कोई लेना देना नहीं\“
सीएम मान ने कहा कि भाजपा को पंजाब के साथ कोई लेना देना नहीं है। अगर उनको गुरु के साथ इतना ही प्यार है, तो वे गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीद दिवस पर पंजाब क्यों नहीं आए। जबकि वह प्रधानमंत्री को निमंत्रण पत्र देने के लिए समय की मांग करते रहे। मगर उनको समय नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री रविवार को बठिंडा में जिला लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के बाद प्रेस वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अब चुनाव में 8-10 महीने रह गए हैं, तो यही कुछ ही किया जाना है। यहां तक कि कांग्रेस अकाली दल और भाजपा की तरफ से एक ही प्रकार के शब्द बोले जा रहे हैं, जिनका मकसद सिर्फ आम आदमी पार्टी की आलोचना करना ही है।
\“पंजाब के लोग धर्म के नाम पर नहीं लड़ेंगे\“
उन्होंने कहा कि भाजपा कभी पंजाब को किसी मुद्दे पर लड़ाने की कोशिश करती है, तो कभी किसी मुद्दे पर। लेकिन जब विरोध होता है तो उसको वापस ले लिया जाता है। यहां तक कि सुनील जाखड़, कैप्टन अमरिंदर सिंह व रवनीत बिट्टू से भी झूठ बुलवाने की कोशिश की जाती है। लेकिन पंजाब के लोग समझदार हैं और वह धर्म के नाम पर बिल्कुल भी नहीं लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि वह पंजाब के हक के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। उन्होंने अकाली दल को लेकर कहा कि पहले तो अकाली दल ने कृषि कानून को लेकर पास हुए बिल और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केंद्र के हवाले करने पर सहमति दी, लेकिन जब विरोध हुआ तो उन्होंने ने भी यू टर्न ले लिया।
अकाल तख्त साहिब जरूर जाऊंगा: CM मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 15 तारीख को अकाल तख्त साहिब में जरूर जाएंगे और अपना स्पष्टीकरण देंगे। उन्होंने कटाक्ष किया कि अब तो वह सड़कों और पुलों का उद्घाटन कर रहे हैं। लेकिन विपक्षी पार्टियों के नेताओं के मानसिक संतुलन इतने बिगड़ गए हैं कि कहीं उनके लिए एक सरकारी पागलखाना न खोलने पड़े।
उन्होंने दावा किया कि पंजाब अब पढ़ाई में नंबर वन बन चुका है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में टूरिज्म को डेवलप करने के लिए तीन-चार लेयर में काम चल रहा है, जिसके जल्द ही अच्छे नतीजे सामने आएंगे। इसमें बठिंडा की झीलों को भी टूरिस्ट प्लेस के तौर पर डेवलप किया जा रहा है। |