जींद में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, जींद। गांव बुडायन के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उचाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बुडायन निवासी राजेंद्र ने उचाना थाना पुलिस को शिकायत दी कि पांच जनवरी को उसका बेटा 27 वर्षीय किरण साले के लड़के गांव कुरड़ निवासी 22 वर्षीय मोहित व 20 वर्षीय नरेश के साथ बाइक पर उचाना से गांव भौंगरा जा रहे थे। गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया। तीनों को गंभीर हालत में उचाना अस्पताल ले जाया गया, जहां से किरण की गंभीर हालात देख पीजीआइ रेफर कर दिया। स्वजन उसे हिसार के निजी अस्पताल ले गए।
शनिवार रात किरण की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के पिता राजेंद्र की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |
|