School Closed: सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, आगरा। शीतलहर व अत्यधिक ठंड की चेतावनी को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड ने जारी किया है।
सभी बोर्ड पर लागू होगा नियम
नगर शिक्षाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश जिले के सभी सीबीएसई, सीआईएससीई, यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर लागू होगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
हवा चलने से वायु गुणवत्ता में सुधार
शहर में रविवार को हवा चलने से वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम स्थिति में 140 रहा। यह शनिवार को खराब स्थिति में 210 रहा था। आगरा स्मार्ट सिटी का धूलियागंज स्थित सेंसर रात नौ बजे खतरनाक स्थिति में रहा। यहां एक्यूआइ 474 रहा। हवा में अति सूक्ष्म कण 809 और धूल कण 814 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहे। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार 24 घंटे में हवा में अति सूक्ष्म कण 60 और धूल कण 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक नहीं होने चाहिए।
संतोषजनक रहा एक्यूआई
रात नौ बजे उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के नगर निगम परिसर स्थित संजय प्लेस ऑटोमेटिक मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई संतोषजनक स्थिति में 98 रहा। अन्य स्टेशनों पर एक्यूआइ मध्यम स्थिति में रहा। स्मार्ट सिटी के चार सेंसर बहुत खराब और छह खराब स्थिति में रहे। स्मार्ट सिटी के सात सेंसर पर हवा खतरनाक, आठ पर बहुत खराब और पांच पर खराब स्थिति में शनिवार को रही थी। |
|