दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित बड़ौत शहर में पीएन शर्मा पार्क जहां से मिलेगा जाम से छुटकारा
जागरण संवाददाता, बड़ौत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ौत शहर में जाम की समस्या को देखते हुए बाईपास बनाया जाएगा, जो बड़ौली गांव से शुरू होकर बावली गांव के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे में मिल जाएगा। इससे लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
बड़ौत शहर में औद्योगिक पुलिस चौकी से लेकर बावली चुंगी के बीच हाईवे पर सराय मोड़, पीएन शर्मा पार्क, दिल्ली बस स्टैंड, छपरौली और बावली चुंगी ऐसे स्थान पर हैं, जहां पर स्थानीय वाहनों का ज्यादा दबाव रहने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। इस समस्या से छुटकारे के लिए सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मिलकर बड़ौत के बाहर बाईपास बनवाने का अनुरोध किया था।
नितिन गड़करी ने एक जनवरी को डॉ. राजकुमार सांगवान को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए अवगत कराया कि दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709-बी बड़ौत शहर के लिए बाईपास स्वीकृत कर दिया है। इसके लिए डीपीआर कंसल्टेंट मैसर्स एफपी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की नियुक्ति की जा चुकी है। उधर, डीपीआर बनकर तैयार हो गया है।
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित बड़ौली गांव से शुरू होकर बाईपास बड़ौत-कोताना रोड, बड़ौत-छपरौली मार्ग स्थित मलकपुर से होता हुआ बावली गांव के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे में मिलेगा। इसके बन जाने से न केवल बड़ौली, मलकपुर और बावली गांव और उसके आसपास का विकास होगा, बल्कि बड़ौत शहर में जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- परिवहन निगम ने माघ मेला रूट पर चलने वाली बसों के चालक–परिचालकों को दी सौगात, मिलेगा 200 रुपये भोजन भत्ता
फुट ओवरब्रिज निर्माण शुरू
नितिन गड़करी ने सांसद को पत्र भेजकर यह भी अवगत कराया कि दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर ग्राम पंचायत पाली में फुट ओवरब्रिज निर्माण को स्वीकृत करते हुए उस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। डॉ. राजकुमार सांगवान ने ही मंत्री से पाली में फुट ओवरब्रिज के निर्माण का अनुरोध किया था। |