LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 686
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बड़ी संख्या में लोग गाड़ी का उपयोग करते हैं। कई लोग गाड़ी खरीद लेते हैं लेकिन उसका सही तरह से रख रखाव नहीं कर पाते। जिसके बाद गाड़ी में कई तरह की परेशानी आ जाती हैं और उसे ठीक करवाने के लिए सर्विस सेंटर जाना पड़ता है। जहां पर कई बार मेकैनिक कुछ पार्ट्स को अच्छी तरह साफ करने के लिए पेट्रोल का उपयोग भी करते हैं। क्या पेट्रोल से गाड़ी के पार्ट्स को साफ करना सही रहता है, या फिर ऐसा करने से हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पेट्रोल से करते हैं सफाई
कई बार मेकैनिक कार की सफाई के लिए पेट्रोल का उपयोग करते हैं। इस तरह से पेट्रोल से पार्ट्स को साफ किया तो जा सकता है। लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता। लेकिन प्रशिक्षित मेकैनिक इस तरह से सफाई करे तो फिर परेशानी नहीं होती।
है बेहतर विकल्प
किसी भी केमिकल के मुकाबले अगर गाड़ी के कुछ खास पार्ट्स को पेट्रोल से साफ किया जाए तो ऐसा करना बेहतर विकल्प होता है। पेट्रोल सबसे बेहतर सॉल्वेंट होता है जिससे किसी भी तरह की गंदगी को काफी आसानी से साफ किया जा सकता है।
ग्रीस भी होती है साफ
कई बार गाड़ी के किसी खास पार्ट पर काफी गंदगी लग जाती है, जिसे साफ करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर उसे पेट्रोल से साफ किया जाए तो वह काफी आसानी से साफ हो जाती है। पेट्रोल से ग्रीस, तेल कार्बन को भी आसानी से साफ किया जा सकता है।
जल्दी सूखता है
किसी भी अन्य तरह की सफाई के मुकाबले अगर पार्ट्स को पेट्रोल से साफ किया जाता है तो यह जल्दी सूख जाते हैं और जल्दी ही पार्ट्स को गाड़ी में फिट किया जा सकता है। इससे समय की बचत भी होती है। |
|