धनबाद के दिव्यांशु आनंद ने राष्ट्रीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक।
जागरण संवाददाता, बरवाअड्डा (धनबाद)। National Bench Press Championshiः हरियाणा के फरीदाबाद में 7 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित 34वीं राष्ट्रीय क्लासिक एवं इक्युप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में धनबाद के दिव्यांशु आनंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 120 किलोग्राम सीनियर मेन इक्युप्ड बेंच प्रेस कैटेगरी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दिव्यांशु ने 222.5 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की और देशभर से आए दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सीनियर, जूनियर, सब जूनियर और मास्टर्स वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और तकनीक का दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का समापन सेक्टर-31 स्थित इंडोर स्टेडियम में हुआ, जहां दिव्यांशु आनंद को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
दिव्यांशु आनंद, कुमार जसवंत आनंद और उषा आनंद के पुत्र हैं। वे कतरास रोड स्थित मटकुरिया, धनबाद के निवासी हैं। वर्तमान में वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में एमएससी एग्रीकल्चर के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर उन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि कॉलेज और पूरे धनबाद जिले का नाम रोशन किया है।
दिव्यांशु की इस सफलता पर उनके परिजनों, मित्रों, खेल प्रेमियों और शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। दिव्यांशु ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया, जिनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से वे इस मुकाम तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे और अधिक मेहनत कर देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखेंगे। |