मिड डे मील वर्करों का हल्लाबोल, 12 जनवरी को शिक्षा निदेशालय का घेराव (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, करनाल। मिड डे मील वर्कर यूनियन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 12 जनवरी को पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय पर जोरदार प्रदर्शन करने का एलान किया है। इस प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर करनाल में कर्ण पार्क में जिला प्रधान शिमला देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला सचिव संतोष ने किया।
बैठक में जिला प्रधान शिमला देवी, जिला कैशियर ओपी माटा और जिला सचिव संतोष ने कहा कि मिड डे मील योजना केंद्र सरकार की है, लेकिन पिछले दस वर्षों से मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वर्तमान में मिड डे मील वर्करों को मात्र सात हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है, जो महंगाई के दौर में अपर्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई-कई महीनों तक मानदेय नहीं मिलता, वर्दी के लिए मिलने वाली राशि भी स्कूलों में नहीं दी जा रही और मानदेय में कटौती की जा रही है।
उन्होंने मांग की कि मिड डे मील वर्करों को 12 महीने मानदेय दिया जाए, हटाई गई कुकों को पुनः उसी स्कूल में लगाया जाए, रिटायरमेंट आयु 65 वर्ष की जाए और वर्दी के लिए दो हजार रुपये दिए जाएं। नेताओं ने कहा कि स्कूलों के मर्ज होने से हजारों स्कूल बंद हो चुके हैं, जिसे यूनियन स्वीकार नहीं करेगी। बैठक में बड़ी संख्या में मिड डे मील वर्कर मौजूद रहीं। |