LHC0088 • Yesterday 14:57 • views 697
सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका (नूंह)। कुछ प्राइवेट वाहनों के चालकों ने अपने वाहनों पर अवैध रूप से सायरन लगाए हुए हैं। ये जाम में फंसने एवं अन्य वाहनों से साइड़ लेते समय सायरन बजाकर इस तरह से अपना दबदबा दिखाते हैं जैसे ना जाने कितने बड़े नेता या अधिकारी हों।
ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने कहा पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ यातायात थाना पुलिस को चाहिए कि वे वाहनों की जांच करते समय यह भी जांच करें किसी वाहन मेंं अवैध रूप से सायरन तो नहीं लगा हुआ है ऐसे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें- नूंह में 30 हजार की रिश्वत लेते होमगार्ड गिरफ्तार, साइबर ठगी के मामले में चालान रद करने की मांग रहा था \“फीस\“
दबदबा बनाने के लिए बजा रहे हैं सायरन
बता दें आजकल अपने आप को बहुत बड़ा दिखाने या फिर अपना दबदबा दिखाने के लिए नूंह जिला में कुछ लोगों ने अपने प्राइवेट वाहनों में सायरन लगवाए हुए हैं जो कि केवल पुलिस, दमकल विभाग, एंबुलेंस या अन्य बड़े अधिकारियों के लिए ही जरुरी है। ताकि आवश्कता पडऩे पर ये सायरन का इस्तेमाल कर सकें।
लेकिन नूंह जिला में कुछ व्यक्ति ऐसे हैं जिन्होंने अपने वाहनों पर सायर लगाए हुए हैं। और ये बिना वजह खाली सडकों पर भी सायरन बजाकर रौब दिखाते दिख जाएंगे।
स्थानीय लोग तैयुब हुसैन, अशोक कुमार, रविंद्र कुमार, सोहराब खान सहित काफी लोगों ने पुलिस अधीक्षक नूंह से मांग की है के थाना प्रभारियों यातायात थाना प्रभारी और उनकी टीम द्वारा वाहनों की समय- समय पर जांच करते समय यह भी जांच करें कि उस वाहन में हूटर तो नहीं लगा है। यदि लगाया हुआ है तो ऐसे वाहन चालकों या मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें- बिगड़ते रिश्तों के बीच फरीदाबाद में बांग्लादेशियों की धरपकड़ तेज, 85 को किया गया डिपोर्ट
कई बार ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं। यातायात थाना एवं सभी थाना प्रभारियों को आज ही आदेश जारी कर दिए जाएंगें कि वाहनों की जांच करते समय यह भी जांच करें कि किसी प्राइवेट वाहन में कोई हूटर तो नहीं लगा हुआ है। यदि कोई हूटर बजाता मिले या वाहन मे हूटर लगा मिलेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -
अजायब सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, फिरोजपुर झिरका |
|