LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 402
मुंगेर में अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा, मां को डायन बता बेटों पर चाकू से हमला
संवाद सहयोगी, तारापुर (मुंगेर)। तारापुर थाना क्षेत्र के साढ़ी गांव में अंधविश्वास का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसके बेटों पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित बादल कुमार ने अपने चाचा संजय राम और अजय राम के खिलाफ तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना दो दिन पूर्व की है। सोमवार को केस दर्ज किया गया।
बताया जाता है कि आरोपित संजय राम और अजय राम पीड़ित के घर पहुंचे और उसकी मां पर डायन होने का आरोप लगाते हुए अपशब्द कहने लगे। दोनों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि वे अपने साथ झाड़-फूंक करने वाले एक भगत को भी लाए थे और अंधविश्वास के आधार पर परिवार पर दबाव बना रहे थे।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि परिवार का एक बच्चा बीमार है, जिसका इलाज किसी योग्य चिकित्सक से कराया जाना चाहिए। इसी बात से नाराज होकर आरोपित उग्र हो गए। पीड़ित बादल कुमार का आरोप है कि इसी दौरान दोनों आरोपितों ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
बीच-बचाव करने आए उसके भाई अमन कुमार पर भी चाकू से वार किया गया, जिससे उसके कंधे के ऊपर हाथ में गहरा जख्म हो गया। छोटे भाई अंकित कुमार के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की गई। तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपितों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और कीमती सामान को नुकसान पहुंचाया। आरोपितों का आपराधिक स्वभाव होने के कारण पूरा परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में तारापुर थाने की पुलिस ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। |
|